द्वारसे रक्त निकल रहा था, भीतर रखा था प्रतिबन्धित मांस !


अगस्त १९, २०१८

आजादनगरकी वारिस उपनगरमें (कालोनीमें) पुलिसने रविवार प्रातः एक घरसे प्रतिबन्धित मांस पाया गया ! इसके साथ ही युवक शमीम नामकको बन्दी बना लिया गया । बस्ती वालोंकी ही सूचनापर शमीमको बन्दी बनाया गया । वह घरमें मांस छिपाकर रखा था और उसकी विक्रय कर रहा था । सूचनापर पहुंचे पेट्रोलिंगके एएसआईको द्वारके बाहर रक्त बहता दिखा और अन्दर प्रतिबन्धित मांसके कई टुकडे रखे गए थे ।

पुलिसके अनुसार पीसीआर ड्यूटी पेट्रोलिंगके एएसआई भरत किशोर महतोने बाहर रक्त निकलता देख द्वार खटखटाया । द्वार खुलनेपर घरमें प्रतिबन्धित पशुके मांसको काटनेका कार्य चल रहा था । उस मध्य कई लोग खडे थे, जो मांस लेने आए थे । महतोने जब घरके बारेमें पता लगाया तो कुछ लोग वहांसे इधर उधर भागने लगे । इसकी सूचना नियन्त्रण कक्केष (कण्ट्रोल रूमके) साथ थानेको दी गई और पुलिस बलको मंगा लिया गया । पुलिस बल आनेके पूर्व कटे हुए मांसको हटा दिया गया । महतो एकाकी होने से किसीको रोक नहीं पाया । थोडे समय पश्चात आजादनगर थानासे एक दरोगा और दो सिपाहीके पहुंचनेके पश्चात मांसको अधिकृत (जब्त) कर लिया गया । पुलिस इस प्रकरणकी जांचमें जुट गई है । पुलिसने ‘गौवंशीय पशु प्रतिषेध अधिनियम’के अन्तर्गत आरोपीपर प्रकरण प्रविष्ट कर लिया है ।

स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution