घरका वैद्य – प्राणायाम चिकित्सा – शीतकारी प्राणायाम (भाग-१)


‘शीतकारी’का अर्थ होता है ठण्डक अर्थात जो हमारे शरीर और मनको ठण्डक पहुंचाती है । इस प्राणायामको करते समय मुखसे ‘शी’ शब्दकी ध्वनि निकालनी होती है और इसी कारणसे इस प्राणायामका नाम शीतकारी प्राणायाम पडा । यह प्राणायाम भी अत्यधिक सरल और उपयोगी प्राणायाम है ।  इनका अभ्यास ग्रीष्म ऋतुमें ही करना चाहिए ।
 हम अब इसके लाभ और इस प्राणायामको कैसे किया जाता है ?, यह जानते हैं :
‘हठप्रदीपिका ग्रन्थ’में इसको निम्न श्लोककेद्वारा बताया गया है :
सीत्कां कुर्यात्तथा वक्त्रेघ्राणेनैव विजृम्भिकाम् ।
एवमभ्यासयोगेन   कामदेवो   द्वितीयकः ।। – ह.प. २/२५
यदि ऊपर दिए गए श्लोकका अच्छी प्रकारसे अभ्यास करें तो इसका अर्थ निकलता है कि मुखसे श्वास लीजिए, शी-शीकी ध्वनि उत्पन्न कीजिए और बिना मुख खोले नाकसे श्वास छोडिए ।
शीतकारी प्राणायाम करनेकी विधि :
* सर्वप्रथम किसी स्वच्छ व समतल भूमिपर दरी बिछाकर उसपर सुखासन या सिद्धासनकी मुद्रामें बैठ जाएं !
* अब अपने मेरुदण्ड व सिरको सीधा रखें !
* अब अपने नीचेके जबडेके दांतोंको ऊपरके जबडेके दांतोंपर रखें !
* अब अपने दांतोंके पीछे अपनी जीभको लगाएं और अपने मुखको थोडासा खुला रखें, जिससे श्वास भीतर आ सके !
* अब अपनी जिह्वाको पीछेकी ओर मोडकर तालूसे जिह्वाके अग्र भागको लगा लें !
* अब अपने दांतोंके मध्यके स्थानसे श्वास धीरे-धीरे भीतर लें !
* श्वास ऐसा लें कि ‘शी’की ध्वनि हो ।
* अब अपनी श्वासको कुछ क्षणोंतक रोककर रखें और कुछ समय पश्चात नाकसे निकाल दें !
* यही प्रक्रिया १०-१५ बार करें !
इसका अभ्यास प्रतिदिन करेंगे तो आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे । प्रातःकाल और सन्ध्याके समय रिक्त उदरमें (खाली पेटमें) इस प्राणायामका अभ्यास करना अधिक फलदायी होता है । इस क्रियाको अपनी क्षमताके अनुसार दससे पन्द्रह बार करनेका प्रयास करें !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution

Fatal error: Uncaught Error: Call to undefined function WPB\MissedScheduledPostsPublisher\wp_nonce_tick() in /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-content/plugins/missed-scheduled-posts-publisher/inc/namespace.php:39 Stack trace: #0 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-content/plugins/missed-scheduled-posts-publisher/inc/namespace.php(165): WPB\MissedScheduledPostsPublisher\get_no_priv_nonce() #1 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-includes/class-wp-hook.php(308): WPB\MissedScheduledPostsPublisher\loopback('') #2 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-includes/class-wp-hook.php(332): WP_Hook->apply_filters(NULL, Array) #3 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action(Array) #4 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-includes/load.php(1124): do_action('shutdown') #5 [internal function]: shutdown_action_hook() #6 {main} thrown in /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-content/plugins/missed-scheduled-posts-publisher/inc/namespace.php on line 39