गोधराकाण्डमें दो मुसलमानोंको आजीवन कारावासका दण्ड दिया


अगस्त २७, २०१८

गोधरा काण्डमें विशेष न्यायालयने दो दोषियोंको दोषी मानते हुए आजीवन कारावासका दण्ड दिया, जबकि तीनको निर्दोष छोड दिया । साबरमतीका विशेष न्यायालय इसमें मुख्य निर्णय पहले ही सुना चुका है, जिसमें ११ को मृत्युदण्ड व २० को आजीवन कारावासका दण्ड दिया गया था ।

अहमदाबादके साबरमती बन्दीगृहमें बनाए विशेष न्यायालयमें २७ फरवरी, २००२ को ‘साबरमती एस -६’में सवार ५९ कारसेवकोंको जीवित जला देनेके प्रकरणकी सुनवाई चल रही है । विशेष न्यायाधीश एचसी वोराने फारुख भाणा व इमरान शेरुको दोषी मानते हुए आजीवन कारावासका दण्ड सुनाया, जबकि हुसैन सुलेमान मोहन, कसम भामदी व फारुख धतियाको निर्दोष छोड दिया । लगभग दो वर्ष पूर्व सुलेमान मोहनको मध्य प्रदेशके झाबुआ से पकडा गया था, जबकि अन्यको गुजरातके दाहोद रेलवे स्टेशनपर धर दबोचा था ।

विशेष न्यायाधीशने वर्ष २०११ में गाेधरा हत्याकाण्डपर मुख्य निर्णय सुनाते हुए ३१ को दोषी बताया था, जिनमें से ११ को मृत्युदण्ड व २० को आजीवन करावासका दण्ड दिया, जबकि ६३ को साक्ष्योंके अभावमें छोड दिया था । यद्यपि अक्टूबर २०१७ में न्यायाधीश अनन्त दवे व जीआर उधवानीने निचली अदालतके निर्णयको परिवर्तित करते हुए ११ लोगोंके मृत्युदण्डको कठोर आजीवन कारावासमें बदल दिया था ।

“इतने जघन्य अपराधके पश्चात इन धर्मद्रोहियोंको केवल कारावास ! वाह रे, हमारे राष्ट्रकी महान न्याय व्यवस्था !”सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : दैनिक जागरण



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution