एक व्यक्तिने मेरे लेखोंपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि आपके लेखोंमें आक्रामकताकी झलक दिखाई देती हैं ! मृतवत हिन्दू समाजको जागृत करने हेतु जिस भी प्रकारके लेखोंकी आवश्यकता है, वह मैं लिखती हूं, अब आप इसे जो समझना चाहें, समझ सकते हैं ! राष्ट्र और धर्मके प्रत्येक अवययपर हो रहे आघातको मुखर होकर विरोध करनेको क्षात्रवृत्ति कहते हैं और आज हिन्दू समाजमें इस तत्त्वको पुनः जागृत करनेकी अत्यधिक आवश्यकता है -तनुजा ठाकुर
Leave a Reply