शिवलिंगपर निरोध, गोमांस त्योहार, और हिन्दू देवी-देवताओंका अपमान : ५ कटुभाषी हिन्दूद्रोही, जिन्हें जनताने चटाई धूल


०३ मई, २०२१
 इन विधानसभा चुनावोंमें कुछ ऐसे नेताओंको हार मिली है, जो राजनीतिसे अधिक अपने विवादित वक्तव्योंके कारण चर्चामें आए थे ।
 तृणमूल कांग्रेसकी आसनसोल दक्षिणसे हारनेवाली अभिनेत्री सायोनी घोषने शिवलिंगको निरोध पहनाते हुए एक चित्र साझा करते हुए भगवान शिवका उपहास बनाया था । हिन्दू भावनाओंको आहत करनेके आरोपमें उनपर प्राथमिकी भी प्रविष्ट हुई थी ।
इसी प्रकार केरलके कोल्लमसे हारनेवाली कांग्रेसकी बिंदु कृष्णाने ‘बीफ फेस्टिवल’का आयोजन किया था, जब मई, २०१७ में केंद्र शासनद्वारा हत्याके लिए पशुओंके क्रय-विक्रयपर रोक लगाई थी ।
इस सूचीमें बंगालमें तृणमूल कांग्रेसकी औरसे हारी हुई सुजाता खानने दलितोंपर आपत्तिजनक कटु व्यंग्य कसते हुए कहा था कि अनुसूचित जातिके लोग भिखारी होते हैं । केरलके विधायक एम स्वराजने भगवान अयप्पापर आपत्तिजनक वक्तव्य दिया था कि भगवान अयप्पाका २०१८ में मल्लिकापुरमसे विवाह हुआ है; इसलिए सबरीमला मन्दिरमें कोई भी जा सकता है । उन्हें भी हारका मुख देखना पडा ।
इस प्रकार एक नाम भाजपाके एक नेताका भी है । असमके गौरीपुरसे बनेंद्र कुमार मुशहरीने कहा था कि ‘बीफ’ भारतका राष्ट्रीय भोजन है । जब राज्यमें उनका दल भाजपा सत्तामें लौटा है, तब उनकी हार हुई है ।
    यह प्रसन्नताका विषय है कि हिन्दू अब जाग्रत होने लगा है और इन्हें उत्तर देने लगा है । यह इन्हें हिन्दू देवी-देवताओं और हिन्दू प्रतीकोंके उपहासका दण्ड इन्हें मिला है; परन्तु यह अपर्याप्त है । प्रकृतिका न्याय अभी शेष है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution