हिज्बुल आतंकीकने पुलिसकी चाकरी न छोडनेपर परिणाम भुगतनेकी चेतावनी दी !


सितम्बर १९, २०१८

कश्मीरमें ‘हिज्बुल’ आतंकी रियाज नाइकू सुरक्षा और पुलिस बलोंके लिए गम्भीर चुनौती बना हुआ है । बुधवारको ‘फेसबुक’पर उसका एक नूतन ध्वनिसन्देश जारी हुआ, जिसमें उसने लोगों से कहा है कि वे पुलिसमें प्रविष्ट न हो ! नाइकूने कहा है कि हिन्दुस्तानकी सरकार एक षडयन्त्रके अन्तर्गत लोगोंको एसपीओ बना रही है । कई विभाग रिक्त हैं; लेकिन पुलिस बलमें ही भर्तियां हो रही हैं ! वे उग्रवादियोंकी सूचना पुलिसको न दें और तुरन्त पुलिसकी चाकरी छोड दें, अन्यथा परिणाम काफी बुरे होंगे !

धमकी देने वाले व्यक्तिने जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसटीएफ, ट्रैफिक पुलिस, सीआईडी, राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ और केन्द्र शासनकी चाकरी करने वाले कश्मीरियोंसे चाकरी छोडनेकी चेतावनी देते हुए, छोडनेका साक्ष्य जालस्थलपर डालनेको कहा है । उसने चार दिवसका समय दिया है और यह धमकी भी दी है कि चार दिवसके पश्चात तुम लोगोंका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा !

जम्मू-कश्मीर पुलिसके (जेकेपी) पास लगभग ३५००० एसपीओ हैं, जो पुलिस विभागमें नियमित नौकरी मिलनेकी आशा लगाए हुए हैं । पुलिस विभाग राज्यके युवाओंके लिए रोजगारका मुख्य आकर्षण बना हुआ है । जुलाई २०१६ में हिज्बुल मुखिया बुरहान वानीके मारे जानेके पश्चात दो वर्षोंमें घाटीके लगभग ९००० युवा पुलिसमें प्रविष्ट हो चुके हैं ।

 

“कश्मीरमें आतंकवाद अपनी अन्तिम श्वास ले रहा है, इसलिए ये सब आतंकी बौखलाए हुए है । कश्मीरके युवा भी जान ले, आतंकियोंका उद्देश्य केवल अस्थिरता पैदा करना है और युवाओंको शिक्षासे दूरकर नर्कमें धकेलना है !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ 

 

स्रोत : आजतक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution