जून ११, २०१८
तेलंगानाके भाजपा विधायक टी राजा सिंह लोधने ‘इफ्तार’ भोजको लेकर विवादास्पद वक्तव्य दिया । उन्होंने सोमवारको कहा कि ‘वोट बैंक’की राजनीतिके लिए कई नेता भोजमें व्यस्त हैं । मतके लिए भिखारीकी तरह लोगोंके साथ बैठकर ‘सेल्फी’ ले रहे हैं ! सामाजिक प्रसार वाहनमें (सोशल मीडिया) ‘वीडियो’ प्रेषित कर, टी राजाने कहा कि वे कभी ऐसा नहीं करेंगे और न ही किसी ‘इफ्तार’में जाएंगे ! भाजपा विधायकने मुख्यमन्त्री के चंद्रशेखर रावपर ‘इफ्तार’ भोजपर ६६ कोटि अपव्ययका आक्षेप किया ।
समाचार विभागके अनुसार, विधायक टी राजाने कहा- ”आजकल तेलंगानाके कई विधायक ‘इफ्तार’भोजमें व्यस्त हैं । सिरपर टोपी पहनकर ‘सेल्फी’ ले रहे हैं । सोचते हैं कि यदि ‘वोट बैंक’की राजनीति करेंगे तो ‘सबका साथ सबका विकास’ हो जाएगा । ये उनकी सोच है, जो नेता उनके साथ बैठ रहे हैं, वे मतोंके याचक हैं । मेरी सोच इससे भिन्न है !”
टी राजाने आगे कहा कि हिन्दू धर्ममें सबका सम्मान करना सिखाया जाता है; परन्तु हिन्दुओंको ‘काफिर’ कहा जाता है, ऐसे में उन लोगोंके साथ कैसे ‘इफ्तार’में बैठ सकता हूं !
टी राजाने गत दिवस आक्षेप किया कि अल्पसंख्यकोंको रिझानेके लिए मुख्यमन्त्रीके चन्द्रशेखर राव भिन्न मस्जिदोंमें जाकर ‘इफ्तार’ भोजमें सम्मिलित हो रहे हैं । वे केवल अल्पसंख्यकोंको लाभ देनेके लिए केन्द्रसे सहायता चाहते हैं । ‘वोट बैंक’की राजनीतिके लिए ‘इफ्तार’पर ६६ कोटि अपव्यय कर दिए !
टी राजाने सन्देशमें अखण्ड हिन्दू राष्ट्र, राम मन्दिर निर्माण, गौहत्यापर रोक और कश्मीरी पण्डितोंकी वापसीपर बल दिया । उन्होंने कहा कि कुछ धर्मनिरपेक्ष लोगोंके कारण आज देशमें मुगल और अंग्रेजों जैसी परिस्थितियां हैं । जब विश्वमें ५० मुस्लिम और १०० से अधिक ईसाई राष्ट्र हैं तो एक हिन्दू राष्ट्र क्यों नहीं हो सकता ?
स्रोत : दैनिक भास्कर
Leave a Reply