नन्दीग्रामका नायक, हिन्दू होनेपर गर्व करनेवाले शुभेंदु अधिकारी, जिनके कारण ममता बनर्जीको भी कहना पडा “मैं पराजय स्वीकार करती हूं”


०३ मई, २०२१
 पश्चिम बंगाल विधानसभामें कुल स्थान २९२ हैं; किन्तु जिस एक स्थानपर इन चुनावोंमें सबकी दृष्टि थी, वह था नन्दीग्राम । यहांसे भाजपाकी ओरसे थे, शुभेंदु अधिकारी । वही शुभेंदु अधिकारी जो चुनावसे कुछ मास पूर्वतक ममता बनर्जीकी मन्त्रीमण्डलके सदस्य थे । जिनके लिए कहा जाता है कि वे ही ममताको नन्दीग्राम ले गए थे, जहांसे उठी राजनीतिक परिवर्तनकी लहरने बंगालमें वाम मोर्चाका गढ एक दशक पूर्व ध्वस्त कर दिया था ।
 पश्चिम बंगालमें शुभेंदु अधिकारीने खुली घोषणाकी थी कि यदि वे नन्दीग्रामसे पराजित हुए तो राजनीति छोड देंगे ।
 शुभेंदु अधिकारी अपनी हिन्दू अभिज्ञान व्यक्त करनेमें कभी पीछे नहीं हटते । अनेक अवसरपर उन्हें भगवान श्रीरामके चित्रवाला ध्वज लहराते हुए देखा गया है तो अनेक बार मन्दिरमें दण्डवत करते हुए । इसबार भी अपने नामांकनसे पूर्व उन्होंने जानकी मन्दिरमें हवन किया था और सिंहवाहिनी मन्दिरमें पूजा-अर्चना की थी । उनके मंचोंसे जय श्रीरामके उद्घोष लगना सामान्य बात है । दुर्गा पूजा और हिन्दू त्योहारोंके साथ भेदभावको लेकर उन्होंने ममताको अनेक बार घेरा है ।
    आज इस देशको एवं बंगालको शुभेंदु अधिकारी जैसे प्रखर हिंदुत्ववादी राजनेताओंकी आवश्यकता है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution