भारतका अधोपतन, विश्व स्वास्थ्य संगठनके अनुसार भारतके लोग आयका १० प्रतिशत चिकित्सापर व्यय करते हैं !!


दिसम्बर १७, २०१८

भारतमें स्वास्थ्य सेवाओंकी स्थिति किसीसे छिपी नहीं है । अब विश्व स्वास्थ्य संगठनके एक विवरणने भी भारतमें चिकित्सा सुविधाओंपर प्रश्न किए हैं ! डब्ल्यूएचओके इस विवरणमें कहा गया है कि आधे भारतीयोंको आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध नहीं हैं ! वहीं स्वास्थ्य सेवाओंका लाभ उठाने वाले लोग भी अपनी आयका १० प्रतिशत से अधिक भाग चिकित्सापर व्यय कर देते हैं !!

डब्ल्यूएचओने यह सब ‘विश्व स्वास्थ्य सांख्यिकी-२०१८’के विवरणमें किया है । विवरणमें कहा गया है कि भारतीय जनसंख्याके १७ प्रतिशल लोगोंको वर्ष २००७ से २०१५ के मध्य चिकित्सापर अपनी आयका १० प्रतिशतसे अधिक भाग व्यय करना पडा था ।

डब्ल्यूएचओके विवरणमें बताया गया है कि भारतमें चिकित्सापर व्यय करने वाले रोगियोंकी संख्या ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनीकी कुल जनसंख्यासे भी अधिक है ! भारतके अतिरिक्त श्रीलंकामें २.९, ब्रिटेनमें १.६, अमेरिकामें ४.८ और चीनमें १७.७ प्रतिशत लोग अपनी चिकित्सापर आयका १० प्रतिशतसे अधिक भाग व्यय करते हैं । वहीं १७ प्रतिशत भारतीय अपनी चिकित्सापर आयका १० प्रतिशत भाग व्यय कर देते हैं ।

डब्ल्यूएचओके विवरणमें कहा गया है कि भारतमें बहुतसे लोग अभी भी उन रोगोंसे मर रहे हैं, जिनकी सरलतासे चिकित्सा की जा सकती है । बहुतसे लोग आयका बडा भाग या आयसे अधिक चिकित्सापर व्यय करनेके कारणसे गरीबीमें धकेले जा रहे हैं । यही कारण है कि भारतमें बहुतसे लोग स्वास्थ्य सेवाओंको पानेमें भी असमर्थ हैं । ये लोग छोटी-छोटी रोगोंकी चिकित्सा न करा पानेके कारणसे ही मर जाते हैं । ये स्थिति चिंताजनक है ।

डब्ल्यूएचओके विवरणमें आगे बताया गया है कि देशकी ३.९ प्रतिशत जनसंख्या या ५.१ कोटि भारतीय, घरेलू आयका एक चौथाईसे अधिक भाग चिकित्सापर व्यय करते हैं !

 

“जो राष्ट्र अपने प्रचीन विज्ञान, धरोहरको भूल किसी अन्यके अधपके ज्ञानको अपनाकर अपने पूर्वजोंका अपमान करता है, उसकी यह स्थिति होनी निश्चित है ! स्वतन्त्रता पश्चात भी आयुर्वेदपर न कोई अनुसन्धान किया गया, न ही बढावा दिया गया अर्थात लाखों वर्ष प्राचीन अथर्ववेदके भाग उस विज्ञानको छोड कुछ वर्ष प्राचीन रासायनिक प्रक्रियाओंपर आधारित ज्ञानको अपनाया गया, तो ऐसी स्थिति होना साधारण है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जागरण



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution