नालंदाकी शासकीय शालामें लहराया ‘इस्लामिक’ सङ्गठन ‘एसडीपीआई’का ध्वज
०९ अगस्त, २०२२
नालंदाकी शासकीय ‘उर्दू’ शालामें ‘एसडीपीआई’ नामक इस्लामिक सङ्गठनका ध्वज लहराकर उसे ‘सैलूट’ करनेके समाचार हैं । यह एक जिहादी सङ्गठन है । इसके दो कट्टरपन्थी पकडे गए थे; जिन्होंने बताया था कि वे भारतको ‘इस्लामिक राष्ट्र’ बनानेमें प्रयासरत हैं ।
यह ध्वज कब लहराया गया ? यह अभी स्पष्ट नहीं है; परन्तु इसमें ‘सैलूट’ करते हुए कट्टरपन्थी व बच्चे भी दृष्टिगत हो रहे हैं । छायाचित्रमें ध्वजके नीचे खडे सभीके ग्रीवामें लाल व हरे पट्टे दिखाई दे रहे हैं, जिनपर ‘एसडीपीआई’ लिखा हुआ है । नीचे भूमिपर भी ध्वजकी आकृति तथा फूल दिखाई दे रहे हैं । इससे ज्ञात होता है कि इसे तिरंगेके समान लहराया गया है ।
ऐसा करना असंवैधानिक है । ‘पुलिस’ जांच कर रही है कि विद्यालयके प्रशासनको यह ज्ञात था अथवा नहीं । यदि इसमें प्रशासन सम्मिलित हो तो उस शालापर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
निर्भय होकर कट्टरपन्थियोंद्वारा जिहादी ध्वज लहराना अतिशय दुःखद है । यह देशद्रोह है । इनपर कठोरसे कठोर कार्यवाही हो और इनकी जिहादी गतिविधियोंपर रोक लगे । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
Leave a Reply