उत्तरप्रदेशके रामपुरमें प्रलोभन देकर हिन्दू युवकका कराया धर्मपरिवर्तन, मौलवी समेत दो लोग बन्दी
१६ अप्रैल, २०२२
उत्तरप्रदेशके रामपुरमें एक हिन्दू युवकने रोजा रखा व नमाज पढी तो उस क्षेत्रमें लोग इसकी चर्चा करने लगे ।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंहने बताया कि लेखा सिंह जो नालापार थाना क्षेत्रके रहवासी हैं, उन्होंने थानेमें परिवाद प्रविष्ट किया कि उसी क्षेत्रके मौलवी गुलवेज व नदीमने उनके बेटे गुलाब सिंहको प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन हेतु उकसाया है । उनका बेटा इस कारण धर्म परिवर्तन हेतु इच्छुक है ।
पुलिसके जांचमें ज्ञात हुआ कि इस षड्यन्त्रमें मौलवी संग और व्यक्ति सम्मिलित है । पुलिसने त्वरित दोनोंको बन्दी बना लिया है ।
उत्तरप्रदेशमें धर्मान्तरणके विरुद्ध विधान गठित किया गया है । ऐसा होते हुए भी ऐसी घटनाएं इंगित करती हैं कि विधान और अधिक कठोर होना आवश्यक है, जिससे ऐसे अपराधियोंमें भय व्याप्त हो व वे ऐसे अपराध करनेसे बचें ! – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
Leave a Reply