नवम्बर १५, २०१८
जम्मू-कश्मीरके शोपियांमें आतंकियोंने युवककी अगवा कर हत्या कर दी ! उसका शव शुक्रवार, १६ नवम्बरको पुलवामाके एक गांवसे मिला है । सेनाने इसे आतंकी घटना बताते हुए निंदा की । जनरल कमांडिंग अधिकारी (जीओसी) एके भट्टने कहा कि आतंकियोंका कोई ईमान-धर्म नहीं होता है ।
पुलिसके अनुसार, आतंकियोंने गुरुवार, १५ नवम्बरको नदीम मंजूरका अपहरण किया था । उसका शव निकलूरा गांवसे मिला है । यद्यपि, हत्याका कारण सामने नहीं आया है ।
सेनाके उत्तरी कमांडके मुख्य अधिकारी जनरल रणबीर सिंहने संघर्ष विराम उल्लंघनको लेकर पाकिस्तानको चेतावनी दी । सिंहने कहा कि यदि पाकिस्तान अपनी चूकोंको नहीं सुधारता तो उसे इसका दण्ड मिलेगा । उन्होंने कहा कि पाकिस्तानको संघर्ष विरामका उल्लंघन करनेपर उत्तर दिया जा रहा है ।
स्रोत : भास्कर
Leave a Reply