सेनाको एक और सफलता, पुलवामा भिडन्तमें ‘जैश’ प्रमुख सहित तीन आतंकी ढेर !


सितम्बर २३, २०१८

घाटीमें दो भिन्न-भिन्न भिडन्तमें रविवारको सुरक्षाबलोंने एक पाकिस्तानी ‘जैश’ अधिकारी सहित तीन आतंकियोंको मार गिराया । प्रथम दक्षिण कश्मीरके पुलवामामें सुरक्षाबलोंने अन्वेषण अभियानके मध्य पाकिस्तानी मूलके जैश अधिकारी अदनानको ढेर किया । उसके पास बडी संख्यामें शस्त्रास्त्र व विस्फोटक मिला है ।
भिडन्तके मध्य एक जवान चोटिल हुआ है, जबकि प्रत्युत्तरमें एक स्थानीय नागरिक भी चोटिल हुआ है । भिडन्तके समय ही स्थानीय युवक सडकपर उतर आए और जवानोंपर जमकर पथराव किया । इस मध्य हुई हिंसक झडपमें दस से अधिक लोग चोटिल हो गए । दूसरी ओर उत्तरी कश्मीरके कुपवाडाके टंगधारमें सुरक्षा बलोंने दो आतंकियोंको ढेर कर दिया !
शोपियांमें शुक्रवारको आतंकियोंने तीन पुलिसकर्मियोंका अपहरण करनेके पश्चात उनकी हत्या कर दी थी । इसके चलते सुरक्षाबल पुलवामा और शोपियांके कई गांवोंमें अन्वेषण अभियान चला रहे हैं । रविवारको पुलवामाके अरिपालमें आतंकियोंकी उपस्थितिकी सूचनाके पश्चात सुरक्षाबलोंने गांवको चारों ओर से घेर लिया ।
पुलिस अधिकारियोंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था कडी देखते हुए आतंकियोंने गोलीबारी करनी आरम्भ कर दी । आतंकियोंने जिस घरमें आतंकी छिपा था, उसे विस्फोट से उडा दिया । कार्यवाहीमें जैश कमाण्डर अदनान मारा गया !

आतंकीके मारे जानेका समाचार मिलते ही बडी संख्यामें स्थानीय युवा वहां पर एकत्र हो गए । उन्होंने सुरक्षाबलोंपर जमकर पथराव करते हुए भिडन्तमें बाधा डालनेका प्रयास किया । युवकोंपर नियन्त्रण पानेके लिए जवानोंको आंसू गैसके गोले और हवाई गोलीबारी करनी पडी । हिंसक झडप और पत्थरबाजीमें मंजूर डार सहित दस से अधिक लोग चोटिल हो गए । भिडन्त स्थलसे सुरक्षाबलोंको अन्वेषणके समय भारी संख्यामें गोला विस्फोटक और शस्त्रास्त्र मिले हैं । इसके अतिरिक्त कई प्रकार के लिखितपत्र मिले हैं । इसकी जांच की जा रही है । पुलिसने इस प्रकरणमें अभियोग प्रविष्ट कर लिया है ।

उत्तर कश्मीरके कुपवाडाके टंगधार क्षेत्रमें रविवारको दो आतंकियोंको मार गिराया । दोनोंका संज्ञान स्थानीय आतंकियोंके रूपमें हुआ है । शनिवारको टंगधारमें कुछ आतंकी घुसपैठ कर घुसे थे । भिडन्त शनिवार से चल रही है ।

 

“सेनाके इस अदम्य साहस और सूझ-बूझको नमन करते हैं और शासन त्वरित उन युवा आतंकियोंपर कार्यवाही करें, जो सुरक्षाबलोंकी राह रोकते हैं ।” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution