नवम्बर ३, २०१८
शनिवार, ३ नवम्बरको जम्मू-कश्मीरके दक्षिण कश्मीरमें सुरक्षाबलों और आतंकियोंके मध्य जारी मुठभेडमें हिजबुलके दो आतंकी मारे गए हैं ! यह मुठभेड शोपियांके खुद्पोरामें हुई । बताया जा रहा है कि वहां और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं । इस मुठभेडमें मारे गए आतंकियोंका अभिज्ञान अभी तक नहीं हो सका है । इस अभियानमें सेनाकी २३ पैरा, सीमा सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिसके विशेष अभियान दलको लगाया गया है ।
बताया जा रहा है कि ये सभी आतंकवादी ‘लश्कर-ए-तैयबा’ आतंकी संगठनसे जुडे हो सकते हैं । बता दें कि सुरक्षा बलोंने पहले ही वहांके लोगोंको इस मुठभेडके बारेमें चेतावनी दे दी थी । वहीं जम्मू पुलिसने लोगोंको मुठभेड स्थलसे दूर रहनेकी चेतावनी भी जारी की थी ।
स्रोत : जी न्यूज
Leave a Reply