मार्च २२, २०१९
होलीके त्यौहारपर सुरक्षाबलोंने जम्मू-कश्मीरमें गुरुवार, २१ मार्च, २०१९ को जम्मू-कश्मीरके चार भिन्न-भिन्न स्थानोंपर हुई मुठभेडमें सुरक्षाबलोंने पांच आतंकियोंको मार गिराया है ।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीरके शोपियां जनपदसे आरम्भ हुई मुठभेड चार भिन्न-भिन्न स्थानोंपर गत २४ घंटोंसे जारी है । यह मुठभेड शोपियांके अतिरिक्त बंदीपोरा और बारामूलामें भी हुई । बांदीपोरामें लश्कर-ए-तैयबाके दो आतंकी मारे गए हैं, जिसमें लश्करका उच्चस्थ अधिकारी अली भाई भी सम्मिलित है । वहींं समाचारोंके अनुसार दो-तीन आतंकी अभी भी घरोंमें छिपे हुए हैं ।
इसके साथ ही बारामूलामें दो और शोपियांमें एक आतंकी मारे गए हैं अर्थात २४ घंटेमें हुए चार मुठभेडमें अबतक पांच आतंकियोंके मरनेका समाचार है । इस मुठभेडमें तीन सुरक्षाबल भी चोटिल हो गए हैं, जिनका सैन्य चिकित्सालयमें चिकित्सा चल रही है ।
इस प्रकरणपर श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल कालियाने बताया कि अभियानमें एक अधिकारी और दो सैनिक चोटिल हुए हैं । सैनिकोंको बादामीबाग छावनी स्थित सेनाके ९२ बेस चिकित्सालयमें प्रविष्ट कराया गया है । पुलिसने बताया कि कुछ आतंकवादियोंकी उपस्थितिकी सूचना मिलनेके पश्चात ‘सीआरपाएफ’ और पुलिसने वारपोरा क्षेत्रको घेर लिया और अन्वेषण अभियान आरम्म किया । इस समय आतंकवादियोंने सुरक्षा बलोंपर गोलियां चलाई, जिसकी कार्यवाहीमें मुठभेड आरम्भ हो गई ।
स्रोत : ऑप इण्डिया
Leave a Reply