‘नमाज’के लिए अवकाश न देनेसे मन्त्रीके निकवर्ती अकबर खानने हिन्दू शिक्षकको पीटा
३१ जुलाई, २०२२
झारखंडके मुसलमान बहुल क्षेत्रोंके विद्यालयोंमें अब ‘नमाज’ पढनेके लिए अवकाश नहीं देनेपर एक हिन्दू शिक्षकको पीटनेका प्रकरण उजागर हुआ है । शिक्षककी पिटाई करनेवाला मुख्यमन्त्री हेमंत सोरेनकी ‘पार्टी’ ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा’का (JMM का) स्थानीय नेता अकबर खान है ।
प्रकरण पश्चिमी सिंहभूम जनपदके गोइलकेरा प्रखण्डका बताया जा रहा है । पीडित शिक्षक रमेंद्र दुबे है । उनका कहना है कि जब वह प्रकरणका परिवाद लेकर शुक्रवारको (२९ जुलाईको) गोइलकेरा ‘थाना’में गए तो ‘सत्ताधारी पार्टी’का नेता होनेके कारण उनका परिवाद नहीं लिया गया । आगमी शनिवारको (३० जुलाईको) उनसे परिवाद लिया गया और २४ घण्टेके पश्चात प्राथमिकी प्रविष्ट की गई ।
‘पुलिस’ने प्राथमिकी लिखनेके लिए परिवाद पुनः लिखवाया और उसमेंसे ‘नमाज’ सहित अन्य बातोंको हटवा दिया । शिक्षक दुबेने झामुमो नेता अकबर खानसे अपने प्राणका भी भय बताया है और सुरक्षाकी मांग की है । शिक्षकका कहना है कि अकबर राज्यके मन्त्री जोबा मांझीका निकटवर्ती है ।
जिहादी सदैवसे ही राजनेताओंके संरक्षणमें रहकर ही जिहादका प्रचार-प्रसार करते आए है । चुनाव आनेपर कोई कितना भी मृदु अथवा कटु बोले; किन्तु सत्ताके लोभी ये नेता ही जिहादियोंको शक्ति प्रदान करते हैं । आगामी हिन्दूराष्ट्रमें ऐसे लोभी नेता नहीं होंगे; अतः सभी हिन्दू धर्म स्थापनाके कार्य हेतु प्रयासरत रहें । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply