‘सेक्सटॉर्शन’को अपराध घोषित करने वाला प्रथम राज्य बना जम्मू-कश्मीर


दिसम्बर १५, २०१८

किसी भी कामके बदलेमें महिलाओंसे शारीरिक सम्बन्धकी मांग करने वाले अधिकारियोंके विरुद्ध जम्मू-कश्मीरमें विधान (कानून) और कडा हो गया है । यहांकी राज्य प्रशासनिक परिषदने शुक्रवार, १४ दिसम्बरको राज्यके ‘रणबीर पीनल कोड’में एक संशोधनको पारित कर दिया है । इसके अन्तर्गत अब शासकीय कर्मी या फिर ऊंचे पदोंपर बैठे लोगोंद्वारा उनके नीचे कार्य कर रही महिलाओंका शोषण अपराध माना जाएगा । इस संशोधनको लागू करनेके पश्चात जम्मू-कश्मीर इस प्रकारका विधान लाने वाला प्रथम राज्य हो गया है ।

राज्य प्रशासनिक परिषदकी बैठक राज्यपाल सत्यपाल मलिककी उपस्थितिमें हुई और इसमें ‘प्रिवेंशन ऑफ करप्शन बिल २०१८’ और ‘जम्मू-कश्मीर क्रिमिनल लॉ २०१८’के संशोधन विधेयक पास किए गए ।
इस विधेयककेद्वारा ‘रणबीर पीनल कोड’में संशोधन किया जाएगा और ‘धारा ३५४-ई’के अन्तर्गत विशेष अपराधके रुपमें इसे सम्मिलित किया जाएगा । इससे सेक्सटॉर्शन या महिलाके शोषणको अपराध माना जाएगा ।

राज्य प्रशासनके प्रवक्ताके अनुसार, खण्ड १५१, १६१ शेड्यूल ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर कोड’ और ‘एविडेंस एक्ट’की ‘धारा ५३ए’में संशोधन किए जा रहे हैं ।
इससे सेक्सटॉर्शन रणबीर पीनलमें दिए इसी प्रकारके दूसरे अपराधोंकी श्रेणीमें आ जाएगा । साथ ही ‘प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट’में भी दुर्व्यवाहरकी परिभाषा परिवर्तित की जाएगी ।
वहीं, नूतन विधान अन्तर्गत कार्यस्थलपर यौन सम्बन्धोंकी मांगको धारा-५ की परिभाषामें लाया जाएगा ।


 

स्रोत : भास्कर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution