चाकरीका ‘झांसा’ देकर मुसलमान युवकने हिन्दू युवतीसे किया दुष्कर्म, अश्लील ‘वीडियो’ भेजकर निरस्त करवाया विवाह


०२ मई, २०२१
  मध्य प्रदेशके एक मुसलमान युवकको पुलिसने दुष्कर्मके प्रकरणमें बन्दी बना लिया है । मोहम्मद अकबरने एक युवतीको चाकरीका ‘झांसा’ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका ‘वीडियो’ बनाकर, उसके ससुरालको भेज दिया, जिससे उसका विवाह निरस्त कर दिया गया ।
  युवती अपने विवाह हेतु, कन्यादान योजनासे लाभान्वित होनेके लिए गई थी, जहांपर उसका सम्पर्क मोहम्मद अकबरसे हुआ । अकबरने ‘नौकरी’ दिलवाने और महिला मोर्चाका अध्यक्ष बनानेका प्रलोभन देकर, उसे अपने जालमें फांस लिया । युवतीको भाडेपर पृथक कक्ष दिलवाकर, वहां उससे दुष्कर्म किया और उसका अश्लील ‘वीडियो’ बना लिया । उसने इस ‘वीडियो’को प्रसारित करनेकी धमकी देकर, युवतीसे कई बार दुष्कर्म किया और उस ‘वीडियो’को युवतीके ससुरालमें भेज दिया । इसी कारण ससुरालवालोंने उससे विवाह निरस्त कर दिया । युवतीने पुलिसमें प्रकरण प्रविष्ट करवाया तो पुलिसने अकबरको उसके निवाससे पकडकर बन्दी बना लिया ।
     कठोर अधिनियम बनाए जानेपर भी जिहादियोंपर नियन्त्रण नहीं किया जा सकता । अवसर पाकर जिहादी पुनः और पुनः उसी प्रकारसे दुष्कर्म करनेसे नहीं चूकते । ऐसे उपद्रवियोंका अन्त करनेमें आजका लोकतन्त्र असफल रहा है; किन्तु हिन्दुराष्ट्रमें इन जिहादियोंका अस्तित्व ही नहीं रहेगा, जिसके लिए सभी हिन्दुओंको सन्तोंके कार्यमें पूर्णतया सहयोग देना चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution