दक्षिणी कश्मीरके अनन्तनागमें भाजपा नेताकी हत्या !!


मई ५, २०१९


प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदीने जम्मू-कश्मीरमें भाजपा नेताकी हत्याकी निंदा करते हुए कहा कि हिंसाके लिए देशमें कोई स्थान नहीं है । दक्षिणी कश्मीरके अनंतनागमें शनिवार रात्रि भाजपाके जिला उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद मीरकी आतंकवादियोंने गोली मारकर हत्या कर दी थी । मोदीने ‘ट्वीट’ किया, ”भाजपाके कश्मीरी नेता श्री गुलाम मोहम्मद मीरकी हत्याकी निंदा करता हूं । जम्मू-कश्मीरमें पार्टीको सशक्त करनेमें उनके योगदानको सदैव स्मरण रखा जाएगा ।” उन्होंने लिखा, ”देशमें इसप्रकारकी हिंसाके लिए कोई स्थान नहीं है ।”

जम्मू-कश्मीरमें भारतीय जनता पार्टीके नेता गुल मोहम्मद मीरकी हत्याकी विभिन्न राजनीतिक दलोंके नेताओंने कडी निंदा की है । राज्यके दो पूर्व मुख्यमन्त्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्तीके अतिरिक्त पीपुल्स कांफ्रेंसके अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन और भाजपाने श्री मीरकी हत्याकी कडी निंदा की है । पुलिसने प्रकरण प्रविष्टकर भाजपा नेताकी हत्या करनेवाले बंदूकधारियोंकी खोज आरम्भ कर दी है ।

नेशनल कांफ्रेसके उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाने ट्वीट किया, “दक्षिण कश्मीरमें भाजपाके पदाधिकारी गुल मोहम्मद मीरकी नौगामके वेरीनागमें गोली मारकर हत्या कर दी गई । मैं कायरतापूर्ण हिंसाके इस घृणित कार्यकी निंदा करता हूं और दिवंगतकी आत्माके लिए प्रार्थना करता हूं । अल्लाह जन्नत दें ।”

अब्दुल्लाने एक अन्य ट्वीटमें कहा, “गुल मोहम्मद मीर भाजपा राज्य इकाईके जिला उपाध्यक्ष थे । उनके परिवार और प्रियजनोंको इस कठिन समयका सामना करनेकी शक्ति मिले ।”

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टीकी अध्यक्षा महबूबा मुफ्तीने भाजपा नेताकी हत्याकी निंदा करते हुए ट्वीट किया, “मैं दक्षिण कश्मीरके वेरीनागमें भाजपा नेता गुल मोहम्मद मीरकी हत्याकी कडी निंदा करती हूं । शोक संतप्त परिवारके प्रति मेरी संवेदना और दिवंगत आत्माके लिए प्रार्थना ।”

इसके अतिरिक्त पीपुल्स कांफ्रेसके अध्यक्ष एवं पीडीपी-भाजपा गठबन्धन शासनमें मन्त्री रहे सज्जाद गनी लोनने ट्वीट किया, “वेरीनागमें भाजपा जनपद उपाध्यक्षकी बर्बरतापूर्ण हत्याकी निंदा करता हूं । निहत्थे राजनीतिक कार्यकतार्ओंकी हत्या करना भीरुपन (कायरता) है ।”

जम्मू-कश्मीरकी भाजपा इकाईने अपने नेताकी हत्याकी निंदा करते हुए आधिकारिक ‘ट्विटर’से ट्वीट किया, “अनंतनागके दोरूसे भाजपा नेता श्री गुल मोहम्मद मीरकी हत्या अत्यन्त निन्दनीय है । यह स्पष्ट रूपसे उन असामाजिक तत्त्वोंकी निराशाको उजागर करता है, जो शांतिके धर्मका कोई सम्मान नहीं करते हैं । राज्यकी भाजपा इकाई दिवंगत आत्माकी शांति और शोक संतप्त परिवारको इस अपूर्णीय क्षतिको सहन करनेके लिए प्रार्थना करती है ।”

दक्षिणी कश्मीरके अनन्तनाग जनपदमें शनिवार रात्रि कुछ अज्ञात बंदूकधारियोंने भाजपा नेताकी गोली मारकर हत्या कर दी । बंदूकधारियोंने नौगामके वेरीनागमें भाजपा नेता गुल मोहम्मद मीरपर गोलियां चलाईं, जिससे वह चोटिल हो गए । श्री मीरको तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकोंने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

 

“महबूबा मुफ्ती आतंकवादियोंपर कार्यवाही रोकनेकी बातें कर रही थी; क्योंकि (पवित्र) रमजान माह चल रहा है । अब इसपर वे कुछ कहेंगीं क्या ? आतंकियोंका कोई रमजान नहीं होता है । उन्हें केवल जिहाद करना है और काफिरोंको मारकर उन्हें जन्नत मिलेगी, ऐसा उन्हें तथाकथित धार्मिक शिक्षामें सिखाया जाता है तो रमजान हो या कुछ और वो मारेंगें ही और ऐसेमें उन्हें भी मारना ही होगा, तबतक मारना होगा, जबतक एक भी आतंकी भारतमें है ! ”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 


स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution