क्या हम अपने पूजा घरमें दत्तात्रेय देवताका चित्र रख सकते हैं ? - नीरज मिश्र
जी दत्तात्रेय देवताका चित्र आप अपने पूजा घरमें रख सकते हैं । आज यद्यपि सभीके घरोंमें अतृप्त पूर्वजोंके कारण कष्ट है; इसलिए इस चित्रको पूजा घरमें रखकर उनकी पूजा करनेसे उनकी कृपा हमें मिलती है और साथ ही जैसा कि आपको बताया था कि वर्तमान कालमें सभीने एकसे दो घण्टे ‘श्रीगुरुदेव दत्त’का जप करना ही चाहिए इससे पितृदोषकी तीव्रता शीघ्र कम होती है ।
Leave a Reply