नोटसे वोट, वाहनके टायरसे निकले नोटोंके बंडल, कर्नाटकमें एक दिनमें पकडे गए ४ कोटि !!


अप्रैल २१, २०१९

 

लोकसभा चुनाव २०१९ के तृतीय चरणके मतदानसे पूर्व आयकर विभागको एक बडी सफलता मिली है । वास्तवमें, आयकर विभागके अधिकारियोंने एक वाहनकी जांच की । इस वाहनको जांचते समय इसकी डिग्गीमें पडा ‘स्टेपनी’ टायर कुछ संदिग्ध सा लगा । दलने तत्काल इसे उतारकर जांच किया । जांचके समय पाया गया कि टायरके भीतर भारी मात्रामें नकदी ले जाई जा रही थी । आयकर विभागने जब नकदीको गिना तो ज्ञात हुआ कि यह २ कोटिसे अधिक धन था ।

बताया जा रहा है कि २.३० कोटिकी यह नकदी एक व्यक्तिद्वारा बेंगलुरुसे शिवमोगा ले जाई जा रही थी । सारे नोट २००० रुपयेके थे । समाचार विभाग ‘एएनआई’के अनुसार, आयकर विभागने शनिवारको कर्नाटक और गोवामें की गई छापेमारी और वाहनोंकी जांचके समय ४ कोटिसे अधिककी नकदी अधिकृत की है ।

 

“मतदानमें अवैध धनका उपयोग, यह भारतीय राजनीतिका एक कटु सत्य है । नेता जनताके हितके कार्य करते नहीं है, जिस हेतु उन्हें सत्ता दी जाती है । फिर चुनाव आनेपर येन-केन प्रकारसे सत्ता पाने चाहते हैं और इसका सबसे उत्तर तरीका है, धन; क्योंकि लालची व सुप्त जनताको केवल इसी माध्यमसे खरीदा जा सकता है । अतः स्पष्ट है कि न ही ये नेता सत्ता योग्य हैं और न ही यह सुप्त जनता राजा चुनने योग्य । केवल हिन्दू राष्ट्र ही अब इस स्थितिको परिवर्तित कर सकता है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution