महाराष्ट्रमें कांग्रेसके सहयोगी दलके नेताकी स्मृति इरानीपर ओछी टिप्पणी !!


मार्च ३, २०१९

 

लोकसभा चुनावके समयमें नेताओंके मध्य अभद्र भाषाका प्रयोग आरम्भ हो गया है । सामाजिक प्रसार माध्यमपर एक विडियो सामने आया है, जिसमें ‘पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी’के नेता जयदीप कवाडे केन्द्रीय मन्त्री और बीजेपी नेता स्मृति इरानीके विरुद्घ विवादित टिप्पणी करते हुए दिखे । इस प्रकरणमें महाराष्ट्र बीजेपीने चुनाव आयोगमें परिवाद प्रविष्ट कराई है ।

विडियोमें कवाडेने सोमवारको नागपुरके बगाडगंज क्षेत्रमें एक चुनावी रैलीको सम्बोधित करते हुए इरानीके विरुद्घ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा, “स्मृति इरानी गडकरीके पास बैठकर संविधान परिवर्तनकी बातें करती हैं । मैं आपको स्मृति इरानीके बारेमें एक बात बताता हूं । वह अपने माथेपर बडी बिंदी लगाती हैं । मुझे किसीने बताया है कि निरन्तर पति परिवर्तित करनेवाली महिलाकी बिंदी भी बढती रहती है !!” पीआरपी महाराष्ट्रमें कांग्रेसकी सहयोगी है ।

उन्होंने आगे कहा, “पति परिवर्तित करना सरल है; परन्तु भारतीय संविधानको परिवर्तित करना कठिन है ।” इस प्रकरणमें बीजेपीने जयदीपके विरुद्घ चुनाव आयोगमें परिवाद प्रविष्ट कराई है । एक बीजेपी नेताने बताया कि यह विडियो व्हाट्सएप गुटपर भेजा जा रहा है, ताकि महिलाएं पटोलेके विरुद्घ वोट करें ।

जयदीप जब यह वक्तव्य दे रहे थे तो पीछे कई नेता बैठे हुए थे; परन्तु किसीने कवाडेको रोकनेका प्रयास नहीं किया, वरन विडियोमें कई नेता इसपर हंसते हुए पकडे गए । चुनाव आयोगमें भेजी गई परिवादमें लिखा है, “जयदीप कवाडेने कहा है कि जो महिलाएं बडी बिंदी लगाती हैं, वे निरन्तर अपने पति परिवर्तित करती रहती हैं, उन्होंने यह स्मृति इरानीके सम्बन्धमें कहा था । यह सभी महिलाओंका अपमान है । वह और कांग्रेसके दूसरे नेताओंने स्मृति इरानीके चरित्रपर उंगली उठाई है ।”

 

“तो यह है कांग्रेसका नारी सम्मानका ढोंग ! कांग्रेस महिला सशक्तिकरणकी बात करती है और एक ओर स्मृति ईरानीपर इतनी अभद्र टिप्पणी करनेवाले व्यक्तिका सहयोग करते हैं, इसीसे नारीका ये लोग कितना सम्मान करते हैं, यह स्पष्ट होता है ! सभी राष्ट्रवासियोंको देखना चाहिए और मनमें बैठा लेना चाहिए कि नारियोंके प्रति अभद्र भाषा बोलनेवालोंकी मानसिकता उन्हें पैरोंमें रखनेकी ही होती है और ऐसे लोग नारीकी रक्षा करेंगें या विधान बनाएंगें, ऐसी तो आशा ही नहीं की जा सकती है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जनसत्ता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution