लुधियाना विस्फोटमें पाकिस्तान और ‘खालिस्तान’का गठजोड, स्थानीय ‘गैंगस्टर’को चुना गया आत्मघाती आक्रमणके लिए, पंजाब ‘पुलिस’को पूर्वसे ही किया गया था अनेक बार सचेत
२४ दिसम्बर, २०२१
लुधियानाके न्याय परिसरमें गुरुवार, २३ दिसम्बर २०२१ को हुए बम विस्फोटके पश्चात चल रही जांचमें अन्तरराष्ट्रीय आतङ्की संगठन बब्बर खालसाका नाम सामने आया है । बब्बर खालसाके मुखिया वाधवा सिंहने स्थानीय ‘गैंगस्टर’ हरविंदर सिंह उपनाम रिंदा सिंहकी सहायतासे विस्फोट किया । बब्बर खालसाका मुख्य उद्देश्य सिखोंके लिए ‘खालिस्तान’ बनवानेका है । यह संगठन कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन और भारतके कुछ क्षेत्रोंमें सक्रिय है । हरविंदर कुछ समय पूर्व भारतसे भागकर पाकिस्तान चला गया था । वहां इसने ऐसे ‘गैंगस्टरों’को एकजुट किया, जो पंजाबमें धमाका करवा सकें ।
इस मध्य एक समाचार आया है कि पंजाब ‘पुलिस’को ऐसे किसी आतङ्की आक्रमणके विषयमें पूर्वमें ही अनेक बार सचेत किया जा चुका था । समाचारोंके अनुसार, पंजाबमें चुनावोंसे पूर्व कट्टरपन्थी, वातावरण बिगाडानेका प्रयास कर रहे हैं । इन चेतावनियोंको गम्भीरतासे नहीं लिया गया ।
सिख व अन्य पन्थके अनुयायियोंका व्यापक रूपसे पथ भ्रष्ट होकर अर्थात दुराचारपरण होकर राष्ट्र व धर्मद्रोहके कुकृत्योंमें संलग्न होना राष्ट्रकी आन्तरिक व बाह्य सुरक्षाकी दृष्टिसे हानिकारक है । ऐसी दुःस्थितिका निर्मूलन साम्प्रदायिक एकतासे हिन्दू राष्ट्र स्थापनाकी कृतिशीलतामें है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply