मथुरामें श्रद्धालुओंको लूटने वाले तीन चोर बन्दी बनाए गए !


अक्तूबर २४, २०१८

मथुराकी वृन्दावन पुलिसने अपराध गुप्तचर विभागकी (क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग) सहायतासे तीन निपुण चोरोंको बन्दी बनाया है । ये चोर वृन्दावनमें देवालयके दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओंके वाहनों और उनके सामानको लक्ष्य बनाया करते थे, जिससे पुलिसके साथ-साथ धर्म नगरीकी भी छवि खराब हो रही थी । गत कुछ दिवसोंमें इसीप्रकारकी घटनाओंमें वृद्धि हो रही था, इसीको देखते हुए वृन्दावन पुलिसने इन चोरोंको ‘परिक्रमा मार्ग’से बन्दी बनाया है । पकडे गए बदमाश हरियाणाके फरीदाबादके रहने वाले हैं । एसएसपी बबलू कुमारने बताया कि पकडे गए बदमाशोंसे दो घटनाओंमें लूटे गए सामानको अधिकृत (बरामद) किया गया है ।

 

“योगी प्रशासनद्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाहीके लिए हम उनका अभिनन्दन करते हैं और यही अपेक्षा करते हैं कि शासन तीर्थोंपर सुरक्षाकी कडी व्यवस्था करे, ताकि श्रद्धालु निश्चिन्त होकर देवदर्शनको जा सकें ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : न्यूज १८



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution