२४ अगस्त, २०२२
झारखंडके दुमका जनपदमें शाहरुख हुसैन नामके ‘कंस्ट्रक्शन’ श्रमिकके एकपक्षीय प्रेममें एक हिन्दू युवतीको ‘पेट्रोल’ डाल जलाकर मारनेका प्रयास किया । लडकी उसके घरके पडोसमें रहती थी । उसका अभिज्ञान अंकिता कुमारीके नामसे हुई है । वह बारहवींकी छात्रा है । मंगलवार सवेरे अंकिता अपने घरपर सोई हुई थी । तभी शाहरुख हुसैन उसके घर आया और वातायनसे (खिडकीसे) उसके ऊपर ‘पेट्रोल’ डालकर ‘माचिस’से आग लगा दी ।
घटनाके पश्चात गम्भीर अवस्थामें अंकिताको ‘फूलो झानो मेडिकल कॉलेज’ चिकित्सालयमें प्रविष्ट करवाया गया । प्रशासन अधिकारियोंने पीडितासे मिलनेके पश्चात बताया कि घटनामें अंकिताके शरीरके अनेक अंग जल गए हैं । जो चित्र सामने आए हैं, उसमें भी अंकिताका हाथ-मुख ‘बुरी’ प्रकारसे जला दिख रहा है ।
इससे पूर्व वह अंकिताको आते-जाते उद्विग्न करता था । उसने कहींसे अंकिताका ‘नंबर’ भी ले लिया था, जिसके पश्चात वह उसे चलभाष करके मित्रता करनेको कहता था । अंकिताने जब सतत चलभाष आनेपर उसे डांट लगाई तो शाहरुखने उसे धमकाया और कहा कि यदि अंकिताने बात नहीं मानी तो वह उसे ‘जानसे मार’ देगा । अंकिता बताती है कि वे अपने पिताको ‘फोन कॉल्स’पर धमकीकी जानकारी देनेके पश्चात वह अपने कक्षमें सोने गई; किन्तु प्रातः ‘आंख खुली’ तो देखा कि सामने आग थी । वह झुलस रही थी । घबराकर वह अपने पिताके कक्षमें गई । जहां परिजनने आग बुझाई और उसे चिकित्सालय लेकर गए । चिकित्सकोंने वहां बताया कि अंकिताका शरीर ९० प्रतिशत जल गया है । ‘पुलिस’ने इस घटनामें त्वरित पग लेते हुए शाहरुख हुसैनको बन्दी बना लिया है ।
एकपक्षीय प्रेम ! यदि किसी भी प्रकारका प्रेम होता तो जिहादी, हत्याका प्रयास नहीं करता । ‘प्रेम हो तो मार डालो’, यह केवल कोई विक्षिप्त ही कर सकता है और जो समूह विक्षिप्तताका जीवन्त उदाहरण हो, उससे यदि हिन्दू सावधान न रहे तो कोई क्या करे ! – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply