कारागृहसे बाहर आते ही ‘पीआर’ साक्षात्कार, ‘ट्वीट’ भी करने लगा जुबैर
१ अगस्त, २०२२
‘फैक्ट-चेक’के नामपर प्रपञ्च फैलानेवाला मोहम्मद जुबैर प्रतिभूतिपर बाहर आ चुका है और ‘वापस’ अपने पुराने कार्यकी ओर भी लौट गया है; इस्लामी प्रपञ्चके लिए मिथ्या एवं भ्रामक दृष्टिकोण (नैरेटिव) गढना । सतत साक्षात्कार देकर उसने पुनः हिन्दू विरोधी प्रपञ्च आरम्भ कर दिया है । जिस व्यक्तिके कारण देशमें हिंसा घटी, वह अब सार्वजनिक घूम रहा है । वहीं नूपुर शर्मा और उनका परिवार अब भी छुपकर रहनेको विवश है, अनेकानेक प्राथमिकियोंका सामना करना पड रहा है । वहीं मोहम्मद जुबैरका साक्षात्कार लेकर, उसके वक्तव्योंको प्रकाशित करके और उसके तथाकथित संघर्षोंपर विचार (ओपिनियन) लिखकर उसका महिमामण्डन करके ‘द वायर’, ‘द हिन्दू’, ‘न्यूजलॉन्ड्री’ और ‘द न्यूज मिनट’ जैसे संस्थान जनताको भ्रमित कर रहे हैं ।
मोहम्मद जुबैर साक्षात्कारपर साक्षात्कार दे रहा है; किन्तु नूपुर शर्मा एक ‘ट्वीट’तक करनेका विचारतक नहीं कर सकती । दुखद बात यह है कि नूपुर शर्माका समर्थन करनेवालोंका जो संहार हो रहा है, यह नरसंहार ‘इस्लामी’ कट्टरवादने आरम्भ किया, उसकी जड मोहम्मद जुबैर ही है ।
हिन्दू बहुल राष्ट्रमें हिन्दू, सामान्य मानवाधिकारोंसे वंचित दिखाई दे रहे हैं; वहीं अन्य ओर जिहादी अपराधोंपर अपराध किए जा रहे हैं । ऐसी भयावह स्थितिमें क्षण प्रतिक्षण कैसे सतत अंश मात्र सुधार होता रहे ? हिन्दू समाजको यह आत्ममन्थनकर हिन्दू राष्ट्रकी स्थापनाके लिए कृतिशील रहना होगा । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply