मार्च १०, २०१९
जम्मू-कश्मीरके पुंछमें नियन्त्रण रेखाके पास मोहम्मद जफर खान नामक तस्करको दस लाखकी नकली भारतीय मुद्रा और दो किलोग्राम ‘ड्रग्स’के साथ बन्दी बनाया गया ।
पुलिस प्रवक्ताने बताया कि शनिवार सन्ध्या पुंछके बालाकोटमें नियन्त्रण रेखाके पास बाडके द्वारको पार करनेका प्रयास करते हुए गांव डब्बी निवासी मोहम्मद जफर खानको पकडा गया था ।
इसे एक बडी सफलता बताते हुए अधिकारीने बताया कि जफरके थैलेसे २००० के ५०० और ५०० के ४०० नकली मुद्रा और ड्रग्स पाई गई । इसके अतिरिक्त अधिकारीने बताया कि जफरको यह सब सीमा पारसे मिला था और वह देशमें इसकी तस्करी करनेके प्रयासमें था ।
पुलिसके अनुसार, खानको ‘रणबीर दंड संहिता’के ‘नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम’ और ‘४८९-सी’के ( नकली नोटोंसे सम्बन्धित) अन्तर्गत बन्दी बनाया गया ।
एक अन्य घटनामें, एक ड्रग्स विक्रय करनेवालेको शुक्रवारको जम्मूके गांधी नगर क्षेत्रसे बन्दी बनाया गया था । उल्लेखनीय है कि पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंहको २० ग्राम ‘हेरोइन’के साथ बन्दी बनाया गया था ।
स्रोत : ऑप इण्डिया
Leave a Reply