मध्यप्रदेशमें गणतन्त्र दिवस मना रहे विद्यालयके बच्चोंंपर धर्मान्धोंका आक्रमण, बच्चोंको पीटा और लगाए देशविरोधी उद्घोष !!


जनवरी २८, २०१९

 

मध्यप्रदेशके राजगढ जनपदके खुजनेरमें गणतन्त्र दिवस समारोहके समय विशेष समुदायके लोगोने गदर चलचित्रके गानेपर नृत्य कर रहे बच्चोंपर धारदार शस्त्रोंसे प्रहार कर दिया और भारत विरोधी उद्घोष करने लगे ! बताया जा रहा है कि, घटनामें बच्चों सहित कई लोग चोटिल हुए हैं । मध्यप्रदेशके मुख्यमन्त्री कमलनाथने कहा था कि सत्तामें आनेके पश्चात ‘वह सबको देख लेंगे’, प्रतीत होता हैं अब उसके लक्ष्य बच्चे हो रहे हैं !

कट्टरपन्थियोंने बालकोंके नृत्यके मध्य देश विरोधी उद्घोष लगाने आरम्भ कर दिए, जिसके पश्चात वहां विवाद हो गया और कार्यक्रम स्थलपर भगदड मच गई । इसी मध्य कुछ जेहादी मानसिकताके कट्टरपन्थियोंने कार्यक्रममें लगी कुर्सियां तोड दीं और शस्त्र लेकर कार्यक्रम स्थलपर पहुंच गए और डांस कर रहे बच्चोंपर आक्रमण कर दिया ।

वीडियो :

 

 

“मध्यप्रदेशमें कमलनाथ शासन आनेके पश्चात भाजपाके नेताओंकी एकके पश्चात एक हत्याएं की जा रही है और अब सभी सीमाओंको तोडते हुए बच्चोंपर आक्रमण कर दिया और उन्हें पीटा गया ! मध्यप्रदेशकी व्यव्स्था एकदम जर्जर हो गई है और मुख्यमन्त्री कमलनाथ इसे रोकनेमें पूर्णतया असमर्थ है ! अब केन्द्रको हस्तक्षेपकर कमलनाथ शासनको निरस्त करना चाहिए, यही राष्ट्र हितमें है ! धर्मनिरपेक्ष हिन्दुओ ! विचार करो कि वह कौनसी मानसिकता है, जो इन्हें छोटे-छोटे बच्चोंके विरुद्घ ऐसा करनेको कहती है ?” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : ईपोस्टमोर्टम



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution