मुगलसराय स्टेशनका हुआ ‘भगवाकरण’, ५ अगस्तको नाम परिवर्तित करनेका कार्यक्रम


अगस्त १, २०१८

मुगलसराय: योगी आदित्यनाथके मुख्य मन्त्री बननेके पश्चात उत्तर प्रदेशमें शासकीय भवनोंका ‘भगवाकरण’ किया जा रहा है । शासकीय कार्यालय हो या विद्यालय, थाना हो या फिर मण्डी समितिका भवन, सब कुछ भगवा रंगमें रंगनेका क्रम जो एक बार आरम्भ हुआ, वो रुकनेका नाम नहीं ले रहा है । ‘भगवाकरण’में अब नूतन नाम रेलवे जंक्शनका जुड गया है । अब मुगलसराय रेलवे जंक्शनपर भी भगवा रंग चढता दिखाई दे रहा है ।

यह वही जंक्शन है, जिसका नाम आने वाले दिवसोंमें ‘पण्डित दीनदयाल उपाध्याय’के नाम से जानेंगे और पहचानेंगे । नाम बदलनेके साथ-साथ इस जंक्शनपर भी अब भगवा रंग चढाया जा रहा है ।
५ अगस्तको इस जंक्शन नाम बदल दिया जाएगा । इसके लिए तैयारियां भी आरम्भ हो गई हैं । ५ अगस्तको भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उत्तरप्रदेशके मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ और रेलमन्त्री पीयूष गोयल, यहांपर आयोजित समारोहमें नवीन नामका उद्घाटन करेंगे । इसके लिए स्टेशनके रंगका भी कार्य रेलवेद्वारा कराया जा रहा है और मुगलसराय जंक्शनके मुख्य भवनपर भगवा रंगका ‘बॉर्डर’ बनाया जा रहा है ।

स्टेशनका निरीक्षण करने पहुंचे मंडल रेल प्रबन्धकने बताया कि ५ अगस्तको होने वाले कार्यक्रमकी सिद्धता चल रही है । आशा है मुगलसराय मण्डलके लिए रेल मन्त्री सौगात देंगे । वही भगवा रंगसे स्टेशनको रंगनेपर मण्डल रेल प्रबन्धक, मुगलसरायने कहा कि जैसे घरमें विवाह होता है तो घरमें रंग होता है, सज्जा होती है, उसी प्रकार ५ अगस्तको होने वाले कार्यक्रमको देखते हुए स्टेशनकी सज्जा की जा रही है, इसको राजनीतिक रंग ना दें !

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution