धर्मान्ध अहमदने ब्याजके पैसे वापस मांगे जानेपर की जंगबहादुरकी हत्या !!


अप्रैल १९, २०१९
   
उत्तर प्रदेशके महराजगंजके घुघली क्षेत्रके बरवां चमईनिया गांवमें रविवार सन्ध्या बरवां चमईनिया निवासी जंग बहादुर राय, गांवकी रहनेवाली शाहजहां पत्नी अहमदके द्वारपर ब्याजका रुपया लेने गए थे, उन्होंने उसे १०,००० रूपए दिए थे, जिसे वे लौटा नहीं रहे थे । इस मध्य उसने पैसा देनेमें टालमटोल की तो दोनोंके मध्य विवाद होने लगा । इसके पश्चात अहमद तथा उसकी पत्नी शाहजहांने बच्चोंके साथ जंगबहादुरपर लाठी, डंडे व धारदार शस्त्रसे आक्रमण कर चोटिल कर दिया ।

 

इसके पश्चात अहमद तथा उसके परिजन जंगबहादुरको बगीचेमें खींच ले गए, वहां उनके साथ मारपीट की । इसके पश्चात उन्मादी अहमद तथा उसके परिजनोंने जंगबहादुरपर कुल्हाडीसे वारकर उन्हें काट डाला तथा शवको बगीचेमें छोडकर चले गए । सूचनापर पहुंची पुलिसने दो लोगोंको बन्दी बना लिया है । सोमवारको मृतकके पुत्रकी परिवादपर पुलिसने गांवके अहमद, शाहजहां खातून पत्नी अहमद, इस्तियाक, समसुल, समरूल व फिरोज पुत्रगण अहमदके विरुद्घ प्रकरण प्रविष्ट कर लिया । शाहजहां व फिरोज कारावासमें हैं । दोनोंसे पूछताछ हो रही हैं ।

 

“भाईचारेकी बात तो आजके समयमें केवल सर्फ ऐक्सल जैसे विज्ञापनोंपर ही मीठी लगती है; परन्तु वास्तविकताका कहीं अधिक कटु है । जंग बहादुर, जिसने आपसी लेन-देनमें जिहादी अहमदको अपने ही गांवका मानकर पैसे दिए थे, अहमदने उसीके लिए बहादुरको बकरा समझकर काट डाला, समूचे परिवारको बहादुरको काटनेमें अधिक कठिनाई नहीं हुई; क्योंकि एक तो बकरेका अनुभव है, दूसरा सामने काफिर है । क्या ऐसे निकृष्टतम लोग आपसी व्यवहारके योग्य हैं ? कहां है भाईचारा ? प्रेमका पाठ पढानेवाले सभी अभिनेता, नेता व समाचारोंका इस घटनापर मौन सबकी सत्यता उजागर करता है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : सुदर्शन न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution