अगस्त १२, २०१८
उत्तर प्रदेश ‘शिया वक्फ बोर्ड’ने १५ अगस्तको स्वतन्त्रता दिवसके अवसरपर सभी वक्फ सम्पत्तियोंपर होने वाले कार्यक्रमोंमें ‘भारत माताकी जय’का उद्घोष लगानेका आदेश दिया है ! गत शनिवारको ‘वक्फ बोर्ड’की ओरसे जारी आदेशमें यह चेतावनी भी दी गई कि यदि आदेशका अनुपालन नहीं हुआ तो कडी कार्यवाहीकी जाएगी ! इस सम्बन्धमें ‘शिया वक्फ बोर्ड’ अधिकारी वसीम रिजवीने कहा, ”शिया वक्फ बोर्डने १५ अगस्तके सम्बन्धमें एक आदेश जारी किया है, इसमें राष्ट्रगानके पश्चात अनिवार्य रूपसे ‘भारत माताकी जय’का उद्घोष लगानेका आदेश दिया गया । ‘वक्फ बोर्ड’की सभी परिसम्पत्तियोंपर आयोजित होने वाले कार्यक्रमोंमें ये लागू होगा और जो भी इसका पालन नहीं करेगा, उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी !”
इस आदेशमें यह भी कहा गया कि इस आदेशका पालन कराना संरक्षक और संचालन समितिका दायित्व होगा । इसके साथ ही रिजवीने यह भी कहा कि भारतको अपना मादरे-वतन (मातृ-भूमि) कहनेमें मुस्लिमोंको कोई समस्या नहीं है । उन्होंने कहा कि यदि लोग भारतको ‘मादरे-वतन’ कहते हैं तो फिर ‘भारत माताकी जय’के उद्घोषके विरोधका कोई अर्थ नहीं रह जाता ।
इससे पूर्व वसीम रिजवीने भीडद्वारा हत्याके प्रकरणपर ‘आरएसएस’ नेता इन्द्रेश कुमारके वक्तव्यका समर्थन किया था । गत दिवसोंमें अलवरमें गो-तस्करीकी शंकामें भीडद्वारा कथित रूपसे पिटाईके कारण एक व्यक्ति रकबर खानकी (28) मृत्युके पश्चात ‘मॉब लिंचिंग’पर इन्द्रेश कुमारने वक्तव्य देते हुए कहा था कि यदि देशके लोग गौमांस खाना बन्द कर दें तो देशमें ‘मॉब लिंचिंग’की घटनाएं रुक जाएंगी । इसका ‘शिया वक्फ बोर्ड’के अधिकारी वसीम रिजवीने भी समर्थन करते हुए कहा था, ”मुस्लिमोंको गौमांस खाना बन्द कर देना चाहिए । गो-हत्या बंदन्द होनी चाहिए । इस्लाममें भी गायका मांस ‘हराम’ है । आप ‘मॉब लिंचिंग’को रोक नहीं सकते; क्योंकि प्रत्येक स्थानपर सुरक्षाकी व्यवस्था नहीं हो सकती; अतः ऐसा विधान बनाना चाहिए श, जिससे गो-हत्या करने वालेको कडा दण्ड मिले ।”
स्रोत : जी न्यूज
Leave a Reply