पाठशालाओंमें सूर्य-नमस्कारका ‘मुस्लिम लॉ बोर्ड’ने किया विरोध, ‘मुसलमानी’ ‘मजहब’की आज्ञा न होना बताकर, छात्रोंको दूर रहनेका दिया परामर्श 


०४ जनवरी, २०२१
       ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ने १ से ७ जनवरीके मध्य पाठशालाओंमें सूर्य नमस्कार आयोजित करनेके निर्णयपर आपत्ति जताई है और केन्द्र शासनका विरोध करते हुए कहा है, “इस्लाम सूर्य नमस्कारकी आज्ञा नहीं देता; क्योंकि यह सूर्य पूजाका ही रूप है ।”
उनके ‘मौलाना’ खालिद सैफुल्लाह रहमानीने एक वक्तव्य प्रेषितकर कहा, “भारत एक धर्मनिरपेक्ष, बहुधार्मिक और बहुसांस्कृतिक देश है । इन्हीं सिद्धान्तोंपर हमारा संविधान लिखा गया है । पाठशालाके पाठ्यक्रमोंको भी इसका ध्यान रखकर बनाया गया है; किन्तु यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान शासन इस सिद्धान्तसे भटक रहा है । यहांपर बहुसंख्यक समुदायके ‘रीति-रिवाज’ और पूजापद्धतिको सभी धर्मोंपर थोपा नहीं जा सकता है ।” उन्होंने मुसलमान छात्र-छात्राओंसे सूर्य नमस्कार कार्यक्रमसे दूर रहनेकी प्रार्थना की । उन्होंने शासनसे इस निर्देशको निरस्त करनेके लिए कहा । शिक्षा मन्त्रालयके सचिवने स्वतन्त्रताके ७५ वर्ष पूर्ण होनेपर ३० राज्योंमें सूर्य-नमस्कार योजना चलानेका निर्णय किया है और प्रथम चरणमें ३० सहस्र पाठशालाओंको सम्मिलित किया गया है, जहां सूर्य नमस्कार कराया जाना है; किन्तु समितिने इसे असंवैधानिक कृत्य बताया है ।
     दोगले इस कार्यक्रमको असंवैधानिक बताते हैं और अन्य संवैधानिक नियमोंको न मानकर, उनपर ‘शरिया’ प्रयुक्त करनेके लिए दबाव बना लेते हैं । ऐसे दोगलोंको राष्ट्रके इन नियमोंको माननेके लिए, केन्द्र शासनद्वारा प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution