बैंकोंके ऋणपर पूर्व अध्यक्ष राजनने ‘यूपीए’को उत्तरदायी बताया !


सितम्बर ११, २०१८

रिजर्व बैंकके पूर्व गवर्नर रघुराम राजनने बैंकोंके बढते ‘एनपीए’के लिए ‘यूपीए’ कालको उत्तरदायी बताया है । संसदकी प्राक्कलन समितिको भेजे गए उत्तरमें उन्होंने कहा है कि घोटालोंकी जांच और ‘यूपीए’ शासनकी नीतिगत पंगुताके कारण बैंकोंका डूबा कर्ज बढता चला गया । राजनका यह वक्तव्य कांग्रेसकी मुश्किलें बढा सकता है; क्योंकि उनकी नियुक्ति संप्रग कालमें ही हुई थी । कांग्रेस ‘एनपीए’का दोष राजग शासनपर मंड रही है । ऐसेमें राजनका वक्तव्य कांग्रेसके लिए विकट परिस्थिति है ।
प्राक्कलन समितिने रघुराम राजनको डूबे ऋण अर्थात ‘एनपीए’के बारेमें स्थिति स्पष्ट करनेको कहा था । बताते हैं कि राजनने समितिको बताया कि वर्ष २००६ से पहले बुनियादी ढांचा परियोजनाओंमें पैसा लगाना काफी लाभका सौदा था । ऐसेमें बैंकोंने बडे उद्योगोंको ऋण दिए । इसमें ‘एसबीआइ कैप्स’ और ‘आइडीबीआइ’ जैसे बैंक सबसे आगे थे ।

इनकी देखादेखी बाकी बैंकोंने भी बडे उद्योगोंको मुक्त हस्तसे ऋण देना आरम्भ कर दिया । बिना इस बातको जांच किए कि परियोजना विवरण कैसा है और वे इतना बडा ऋण लौटा भी पाएंगे या नहीं ?; लेकिन उसके बाद देशमें विकासकी गति धीमी पड गई । वर्ष २००८ में आर्थिक मन्दीने आ घेरा, जिसके पश्चात बैंकोंके लाभके सारे अनुमान धरे रह गए ! उद्योगपतियोंके विरुद्ध कार्यवाहीसे कहीं स्थिति और विकट न हो जाए, इस भयसे उन्होंने कार्यवाहीके स्थानपर उन्हें ऋण लौटानेके नामपर और ऋण दिए । कोयला आदि घोटालोंमें उलझे शासनको इस ओर देखनेकी फुरसत नहीं थी !

इससे पूर्व ‘एनपीए’ संकटपर पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविन्द सुब्रमण्यम जुलाईमें समितिके समक्ष प्रस्तुत हुए थे । उन्होंने ‘एनपीए’ संकट से निपटनेके लिए पूर्व आरबीआइ अधिकारी राजनकी प्रशंसा की थी । उन्होंने समितिको बताया था कि समस्याके उचित संज्ञानका श्रेय रघुराम राजनको जाता है । सुब्रमण्यमके वक्तव्यके पश्चात ही प्राक्कलन समितिने रघुराम राजनको समितिके समक्ष उपस्थित होकर इस विषयमें पूरा ब्यौरा देनेको कहा था ।

बैंकोंका ‘एनपीए’ हुआ ८.९९ ट्रिलियन रुपये  
ज्ञात हो कि इस समय सभी बैंक ‘एनपीए’की समस्यासे जूझ रहे हैं । दिसम्बर २०१७ तक बैंकोंका एनपीए ८.९९ ट्रिलियन रुपये हो गया था, जो कि बैंकोंमें जमा कुल धनका १०.११ प्रतिशत है । कुल एनपीएमें से सार्वजनिक क्षेत्रोंके बैंकोंका ‘एनपीए’ ७.७७ ट्रिलियन है !

कुछ दिवस पूर्व नीति आयोगके उपाध्यक्ष राजीव कुमारने राजनपर गम्भीर आरोप लगाए थे । उन्होंने कहा कि आर्थिक सुस्तीके लिए राजनकी नीतियां उत्तरदायी थीं, नोटबन्दी नही ।

राजीव कुमारने कहा कि राजनकी नीतियोंके कारण उद्योगोंकी स्थिति ऐसी हो गई कि वो बैंकोंसे ऋण नहीं ले पा रहे थे, जिसने बैडलोनकी मात्राको बढा दिया । उन्होंने आगे कहा कि ‘नॉन पर्फार्मिंग एसेट्स’पर राजनकी जो नीतियां थीं, वो ही अर्थव्यवस्थाको सुस्तीकी ओर ले गईं, न कि शासनकी ओरसे लिया गया नोटबंदीका निर्णय !

 

“ये सभी पूर्व अध्यक्ष पद निवृत्तिके पश्चात ही क्यों सत्य उजागर करते हैं ! सत्ताके लोभी इन लोगोंका हिन्दू राष्ट्रमें कोई स्थान नहीं होगा” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : दैनिक जागरण



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution