कलावा बांंध छद्म हिन्दू नाम धारणकर नवाजिशने हिन्दू युवतीसे यौन शोषणकर २.५ लाख ऐंठे, ‘लैपटॉप’से मिले कई युवतियोंके विवरण
०८ दिसम्बर, २०२१
उत्तर प्रदेशके लखनऊमें ‘लव-जिहाद’के नूतन प्रकरणमें नवाजिश नामके एक मुसलमान युवकने स्वयंको विशाल ठाकुर बताकर एक युवतीसे मित्रता की, पश्चात उसका शारीरिक शोषणकर ढाई लाख रुपये भी ऐंठ लिए । पीडिताद्वारा परिवाद प्रविष्ट करवानेपर आरोपीको बन्दी बना लिया गया है । उसके ‘लैपटॉप’ और चलभाषसे अनेक लडकियोंके चित्र और चलभाष क्रमाङ्क ‘पुलिस’ने प्राप्त किए हैं ।
आरोपित दिखावेके लिए हाथमें कलावा बांंधता था और स्वयंको हिन्दू रीति-रिवाजोंके अनुसार प्रस्तुत करता था । पुलिसको आशङ्का है कि आरोपितने कई और लडकियोंको भी अपने कपट प्रेमजालमें फंसाकर रखा है । इन लडकियोंके साथ भी विवाहके नामपर वह शारीरिक शोषण करता होगा और उनसे धन ऐंठता होगा ।
हिन्दुओंका सुरक्षा कवच व जिहादियोंके सर्व षड्यन्त्रोंपर प्रत्याक्रमणकर ध्वस्त करनेके लिए सभीको सनातन धर्मका सटीकतासे अभ्यासकर आत्मसात करना ही होगा; अतः योग्य साधना व कालानुसार हिन्दू राष्ट्र स्थापनार्थ सभीको कृतिशील होना ही होगा । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply