UP विधानसभा चुनाव: पार्टी के इतिहास में पहली बार BSP ने उतारे 97 मुस्लिम उम्मीदवार


बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी इतिहास में पहली बार 97 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा आज यानी 04 जनवरी 2017 को हो सकती है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीएसपी ने पहली बार पार्टी के इतिहास में सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। चुनावी दंगल में पार्टी ने 97 मुसलमान उम्मीदवार उतारें हैं और यह आंकड़ा 2012 और उससे पहले के चुनावी इतिहास में सबसे ज्यादा है। वहीं पार्टी ने 113 अपर कास्ट, 106 बैकवर्ड कास्ट और 87 दलितों को भी टिकट दिया है। बीएसपी आगामी चुनाव में किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी सुप्रीमो मायवती ने बताया कि उम्मीदवारों के नाम चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद बताए जाएंगे।

गौरतलब है कि पार्टी इस बार मुस्लिम वोटों को हासिल करने में पूरा जोर लगा रही है। मायावती ने यह भी कहा था कि मुसलमानों को अपना वोट समाजवादी पार्टी या कांग्रेस को देकर पर खराब नहीं करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम वोटों का बटवारा बीजेपी को फायदा पहुंचाएगा। पार्टी ने इस बार ब्रह्मण उम्मीदवारों की तादाद भी कम की है। 2012 में उसने 74 उम्मीदवारों को टिकट दिया था वहीं अब सिर्फ 66 को टिकट दिया गया है। इसके अलावा बैकवर्ड कास्ट के उम्मीदवार जहां 2012 में 113 थे वहीं अब उनकी तादाद 106 हो गई है।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा “पीएम मोदी जानते हैं कि इस बार उनकी पार्टी चुनाव नहीं जीतेगी और इसी वजह से उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव जिम्मेदारी पर लड़ा जाएगा, आखिर वह किस जिम्मेदारी की बात कर रहे हैं, उन्होंने तो 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए वादों में से आधे भी पूरे नहीं किए हैं”। उन्होंने पीएम मोदी को चेताया कि दलितों को सिर्फ अंबेडकर की मूर्तियां बनवाकर या उनके घरों में जाकर खानाकर उन्हें बेहकाया नहीं जा सकता।

सौजन्यसे : jansatta.com

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution