निहंगोंने ‘टोल’कर्मियोंपर ‘तलवार’से किया आक्रमण, २ कर्मचारी चोटिल, ‘टोल’ मांगनेपर भडक गए थे, कहा था, “हम धार्मिक यात्रापर जा रहे हैं !”
७ फरवरी, २०२२
उत्तराखंडमें निहंगोंने ‘टोल’कर्मियोंपर ‘तलवार’से आक्रमण कर दिया । ये घटना सोमवारकी (७ फरवरी, २०२२ की) है । इस घटनाका दृश्यपट भी सामने आया है । दो ‘टोल’कर्मी चोटिल हुए हैं । ये घटना उधम सिंह नगरकी है । ४ निहंग युवक ‘कार’में बैठकर किच्छाकी ओरसे जा रहे थे । जब ‘टोल’कर्मियोंने उनसे ‘टोल’ मांगा तो वे भडक गए । आरोप है कि उन्हें ‘थाने’को सौंपनेके पश्चात भी ‘पुलिस’ने उन्हें छोड दिया है । ये समूची घटना ‘सीसीटीवी कैमरे’में भी अङ्कित हो गई है । घटना देवरिया स्थित ‘राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरणके (NHAI के)’ ‘टोल प्लाजा’की है ।
किच्छाके कोतवाल अजय कुमार सिंहने जानकारी दी है कि ये निहंग अमृतसरसे नानकमत्ता जा रहे थे । घायलोंका ‘मेडिकल’ करनेके पश्चात आगेकी कार्यवाही की जा रही है ।
विधानके अनुसार निहंगोंको शुल्क देना चाहिए था । धार्मिक यात्रा शुल्कमुक्त नहीं है तो इसमें अयोग्य आचरणकी आवश्यकता नहीं थी । अयोग्य आचरणके लिए निहंगोंको दण्डित किया जाना चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply