धर्मान्धोंका दुस्साहस, हाथरसमें एक बार पुनः मिले गौवंशके अवशेष, ग्रामीणोंमें आक्रोश !!


दिसम्बर ९, २०१८

हाथरस जनपदमें अभी भी गोकशी नहीं रुक रही है ! अब वहां चंदपा क्षेत्रमें गोवंशके अवशेष मिले हैं ! थाना चंदपा क्षेत्रके गांव बघनामें जब गोवंशके अवशेष मिले तो काफी ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए । सूचना मिलनेपर पुलिस भी वहां पहुंच गई । पुलिसने कई लोगोंसे पूछताछके पश्चात अज्ञात लोगोंके विरुद्ध गोवध अधिनियमके अन्तर्गत विवरण प्रविष्ट किया है ।

गोकशी करने वाले बुलन्दशहरकी भांति यहां भी बडा बवाल करा सकते हैं । लगभग दो सप्ताह पूर्व यहां इगलास रोडपर झाडियोंमें गोवंशके अवशेष मिले थे ! इस प्रकरणका पुलिस अभी प्रकटीकरण नहीं कर सकी है कि अब चंदपा क्षेत्रके गांव बघनामें गोवंशके अवशेष मिले हैं । रविवार, ९ दिसम्बरको चंदपा क्षेत्रके गांव बघनाके कुछ लोगोंको गांवके ही पास बागमें गौवंशके कटे हुए अवशेष दिखाई दिए ! वहां ग्रामीणोंकी भीड लग गई । काफी ग्रामीणोंने इसे लेकर आक्रोश प्रकट किया । इसकी सूचना पुलिसको दी गई तो एसएचओ विनोद कुमार पुलिस बलके साथ वहांपर पहुंच गए ।

पुलिसने यहां गौवंशके अवशेषोंको लेकर ग्रामीणोंसे पूछताछ भी की, परन्तु अवशेष बागमें कैसे आए और कौन लेकर आया ?, इस बारेमें कोई भी पुलिसको कुछ नहीं बता सका । कुछ ग्रामीण गौवंशके अवशेष डालने वालोंकी खोजकी मांग लेकर थाने पहुंच गए । इसपर पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शान्त किया और आश्वासन दिया कि जिसने भी यह कृत्य किया होगा, उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।

 

“बार-बार होने वाले ये प्रकरण पुलिस प्रशासनकी गौहत्यापर उदासीनता व निष्क्रियताको दिखाते हैं और बार-बार सोचनेपर विवश करते हैं कि गौहत्याको किसीभी शासनद्वारा रोका नहीं जा सकता एवं अब इस हेतु हिन्दुओंको ही रोष प्रकट करनेके स्थानपर धर्मनिष्ठ बनना होगा व स्वयं गौरक्षा हेतु आगे आना होगा ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution