राष्ट्रीय अन्वेषण विभागको मिली सफलता, ७ बार विक्रय हुई थी पुलवामा आक्रमणमें प्रयुक्त वाहन, वाहन स्वामी भट्ट निकला जैश आतंकी !!


फरवरी २५, २०१९

पुलवामा आक्रमणमें प्रयोग वाहनके स्वामीका अभिज्ञान कर लिया गया है । राष्ट्रीय अन्वेषण विभागने ‘फोरेंसिक’ और ‘ऑटोमोबाइल’ विशेषज्ञोंकी सहायतासे १४ फरवरीको हुए फिदायीन आक्रमणमें प्रयोग वाहनका अभिज्ञान किया था । प्राप्त जानकारीके अनुसार इस मारूति इको वाहनके स्वामीका नाम सज्जाद भट है, जो दक्षिण कश्मीरके अनंतनाग जनपदमें स्थित बिजबेहडा गांवका रहने वाला है । इस घटनाके पश्चात कुछ प्रत्यक्षदर्शियोंके सन्दर्भसे जानकारी मिली थी कि वाहन लाल रंगका था । घटनास्थलसे कारके ‘शॉकर’के टुकडे भी मिले थे, जिनकी सहायतासे जांचका प्रयास किया जा रहा था ।

अन्वेषण विभागके अनुसार सज्जाद कथित रूपसे ‘जैश-ए-मोहम्मद’में सम्मिलित हो गया है । प्राप्त जानकारीके अनुसार सज्जादका हाथमें शस्त्र लिए चित्र सामने आया था । बताया जा रहा है कि उसके वाहनमें लगभग २०-२५ लीटरका एक ‘जैरीकन’ मिला था, जिसमें लगभग ३० किलो ‘आरडीएक्स’ पैक कर रखा था । इस आक्रमणमें ‘सीआरपीएफ’के ४० सैनिक हुतात्मा हो गए थे । आक्रमणमें प्रयोग वाहन २०११-१२ की बताई जा रही है, कुछ समय पहले ही उसे पुनः ‘पेंट’ करानेकी बात भी सामने आई है । यह विस्फोट इतना भयावह था कि पूरी बसके परखच्चे उड गए थे ! सभी सैनिकोंकी वहीं ही मृत्यु हो गई थी । वहीं वाहनके टुकडे लगभग २०० मीटर दूर तक जा गिरे थे !

पुलवामामें १४ फरवरीको हुए आतंकी आक्रमणको लेकर सेना और ‘सीआरपीएफ’ने साझा प्रेस वार्ता की । सेनाने कहा कि जो बंदूक उठाएगा, मार दिया जाएगा । सेनाने कश्मीरकी महिलाओंसे याचिका की कि वे अपने युवा पुत्रोंको समझाएं !

प्राप्त सूचनाके अनुसार सज्जाद शोपियां स्थित ‘सिराज-उल-उलूम’का छात्र था । अन्वेषण विभागने २३ फरवरीको उसके घरपर छापा मारा था; परन्तु उस समय सज्जाद घर पर नहीं था । यह वाहन २०११ में अनंतनागकी हेवन कॉलोनीके निवासी मोहम्मद जमील हक्कानीको विक्रय किया गया था । यह वाहन सातबार विक्रय किया गया था और अन्तमें सज्जाद भटके पिता मोहम्मद मकबूलने आक्रमणसे १० दिवस पूर्व ही क्रय किया था ।

 

“आरोपी भट्ट ‘सिराज-उल-उलूम’का छात्र था अर्थात लडकोंका इस्लामिक विद्यालय, जो शोपियांमें स्थित है । मुस्लिम नामके विश्वविद्यालय, विद्यालय, मदरसे आतंकियोंके लिए महत्वपूर्ण आधार बन रहे हैं, हम यह क्यों नहीं समझ रहे हैं ? माताएं तो बच्चोंको समझा भी देंगीं; परन्तु युवावस्थामें उसे जो बाहर सिखनेको मिलेगा, जो उसके मित्र करते हैं, वही वह करता है, इस बातको भूलना नहीं चाहिए; अतः यदि हमें आतंकवाद समाप्त करना है तो मदरसों आदिको बन्दकर सभी मुस्लिम युवाओंको मुख्य धाराके विद्यालयोंमें ही शिक्षा देनी होगी ! यह कटु सत्य है, फिर इसे कोई धार्मिक असमानता अथवा असहिष्णुता कुछ भी नाम दें !” –  सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : जनसत्ता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution