पहलगाम : सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावतने पाकिस्तानसे शुक्रवारको दो टूक कहा कि यदि वह शांति चाहता है तो उसे पहले जम्मू कश्मीरमें आतंकवादियोंको भेजना बंद करना चाहिए। जनरल रावतने सैन्य विद्यालयका भ्रमण करनेके बाद कहा कि अगर पाकिस्तान वास्तव में शांति चाहता है तो उसे पहले हमारी सीमामें आतंकवादियोंकी घुसपैठ बंद करनी होगी। घुसपैठियोंकी सहायताके लिए ही संघर्ष विराम उल्लंघनकी घटनाएं होती हैं।
उन्होंने कहा कि शांतिके लिए सीमा पारसे आतंकवादका नष्ट होना आवश्यक है। जनरल रावतने कहा कि भारत सीमापर शांति चाहता है, परन्तु पाकिस्तान निरंतर संघर्ष विरामका उल्लंघन कर रहा है जिसके कारण काफी हानि हो रही है। सेनाध्यक्षने कहा कि जब तक सीमा पारसे संघर्षविराम उल्लंघनकी घटनाएं होती रहेंगी, तो भारतीय सुरक्षा बल चुप नहीं बैठे रह सकते।
Leave a Reply