अगस्त १, २०१८
‘पाकिस्तान पीपल्स दल’के (पीपीपी) तीन हिन्दू उम्मीदवार सिन्ध प्रान्तके मुस्लिम बहुल क्षेत्रोंसे निर्वाचित हुए हैं । ‘डेली टाइम्स’के विवरणके अनुसार, राष्ट्रीय सभाकी (असेम्बली) थारपारकर (एनए- २२२) क्षेत्रोंसे महेश मलानीने जीत दर्ज की है, जबकि प्रान्तीय सभाकी पीएस-१४७ और पीएस-८१ से क्रमश: हरि राम किश्वरी लाल और जमशोरो ज्ञानूमल इसरानी विजयी हुए हैं । ये तीनों उम्मीदवार देशके इतिहासमें प्रथम बार सामान्य क्षेत्रोंसे विजयी हुए हैं । मलानीको १०६,६३० मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वन्दी अरबाब जकाउल्लाहको ८७,२६१ मत प्राप्त हुए ।
थारके रेगिस्तानकी जनसंख्यामें हिन्दुओंकी जनसंख्या ४९ प्रतिशत है । समाचारके अनुसार, किश्वरी लाल मीरपुरखास प्रान्तसे विजयी हुए हैं, जहां लगभग १५ लाखकी जनसंख्यामें २३ प्रतिशत हिन्दू हैं । उन्हें पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपीके सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारीका मित्र माना जाता है ।
उन्हें ३३,२०१ मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वन्द्वी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेण्टके मुजीब-उल-हकको २३,५०६ मत मिले । इसरानी सिन्धके जामशोरो प्रान्तमें कोहिस्तान क्षेत्रके थानो बोला खानसे सम्बन्ध रखते हैं । उन्हें ३४,९२७ मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वन्दी मलिक चंगेज खानको २६९७५ मत गए ।
पाकिस्तान हिन्दू महासभाके अध्यक्ष डॉ गोविन्द रामने कहा कि सामान्य क्षेत्रोंसे हिन्दू उम्मीदवारोंका नामांकन एक अच्छा विचार था । पाकिस्तानमें हिन्दू सबसे बडा अल्पसंख्यक समुदाय है । आधिकारिक अनुमानके अनुसार, पाकिस्तानमें ७५ लाख हिन्दू रहते हैं, जबकि समुदाय कहता है कि देशमें हिन्दुओंकी ९० लाखसे अधिक जनसंख्या है ।
स्रोत : जी न्यूज
Leave a Reply