‘आरएसएस’से जुडे संगठनने पाकिस्तानसे आए हिन्दुओंकी दुर्दशापर प्रश्न किया – क्या शासन सो रहा है ?


अगस्त १०, २०१८

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघसे जुडे एक संगठनने नई दिल्लीमें रह रहे पाकिस्तानी हिन्दुओंकी दुर्गतिको लेकर शासनसे प्रश्न किए हैं । ‘फ्रैण्ड ऑफ आरएसएस’ नामके इस संगठनने कहा है कि पाकिस्तानसे आए हिन्दू चिकित्साके अभावमें मर रहे हैं; लेकिन शासन और रक्षा विभाग सो रहे है ! उन्होंने कहा कि दिल्लीके आदर्श नगरमें जल निगमके मैदानमें पाकिस्तानसे आए लगभग ६०० हिन्दू ठहरे हुए हैं, जिनमें १६० बच्चे हैं ! उनका कहना है कि ये लोग नरक तुल्य स्थितियोंमें रह रहे हैं और शासन सो रहा है !

संगठनने कहा है कि वर्षा ऋतुके कारण स्थिति और भी भयावह हो गई हैं; लेकिन कोई भी मानवाधिकार संगठन उनकी सहायताके लिए आगे नहीं आ रहा है । उन्होंने कहा कि शासन और रक्षा विभागकी ओरसे भी उनकी कोई सहायता नहीं की जा रही है । उनके अनुसार ऐसा तब हो रहा है, जबकि इन हिन्दुओंने शासनके सभी विभागोंसे सहायता पानेका प्रत्येक सम्भव प्रयास किया है; लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली ।


‘फ्रैण्डस ऑफ आरएसएस’ने कहा है कि विश्वमें हिन्दुओंके लिए केवल एक देश है; लेकिन मानवीय आधारपर भी कोई उनकी सहायता नहीं कर रहा है । उन्होंने ‘ट्वीट’ किया, ‘विश्वमें हिन्दुओंके लिए केवल एक देश है और वो है हिन्दुस्तान; लेकिन दिल्लीके आदर्श नगरमें ६०० हिन्दू बुरी स्थितिमें जी रहे हैं ! ६५ दिवससे इनके पास बिजली नहीं है ! क्या शासन सो रहा है ? ‘कम से कम’ मानवीय आधारपर ही सहायता कीजिए !’

संगठनने कहा है कि आरएसएसके स्वयंसेवक इन पाकिस्तानी हिन्दुओंकी सहायताके लिए रात-दिन कार्य कर रहे हैं; लेकिन समाजकी अपनी सीमाएं हैं । उन्होंने कहा कि इन लोगोंकी सहायताके लिए उन्हें चिकित्सा सुविधा, बिजली और जलकी पूर्ति, आश्रय और भोजन देनेके लिए शासनको आगे आना चाहिए ।

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution