‘कोरोना’के नूतन ‘स्ट्रेन’के मध्य अनेक लोगोंने अपना पता अनुचित बताया व इनके अतिरिक्त कुछ अन्योंकी जानकारी ही नहीं


२८ दिसम्बर, २०२०
     ब्रिटेनमें ‘कोरोना वायरस’का नूतन ‘स्ट्रेन’ मिलनेके पश्चात ही समस्त विश्वमें हडकम्प हो रहा है । ऐसेमें ब्रिटेनसे वर्तमानमें ही तेलंगाना लौटे लगभग २७९ यात्रियोंका पता नहीं चल पा रहा है । इसके अतिरिक्त १८४ यात्रियोंने अपना चलभाष क्रमाङ्क और पता अनुचित प्रविष्ट कराया है । इससे स्वास्थ्य विभागकी चिन्ताएं बढ गई है ।
     राज्यके स्वास्थ्य अधिकारियोंने बताया कि शनिवारको ब्रिटेनसे लौटे ५९ और लोगोंमें नूतन ‘कोरोना वायरस’ सङ्क्रमण मिले हैं । इसके पश्चात अबतक ब्रिटेनसे लौटे ‘कोरोना’ सङ्क्रमितोंकी सङ्ख्‍या ११९ हो गई है !
     तेलंगाना पुलिसके अनुसार, ब्रिटेनसे आए १८४ व्यक्तियोंसे सम्बन्धित कोई जानकारी नहीं मिली है; क्योंकि इन्होंने अनुचित चलभाष क्रमाङ्क और पता अङ्कित करवाए थे । इनके अतिरिक्त ९२ यात्री पडोसी राज्य आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटकसे हैं, जिनका अभिज्ञान नहीं हो पाया है ।
     तेलंगाना ‘पब्लिक हेल्थ’ निदेशक डॉ. जी श्रीनिवास रावने कहा, “नूतन प्रकारके विषाणुवाले लोगोंको चिन्ता करनेकी आवश्यकता नहीं है । उन्हें केवल सतर्क रहनेकी आवश्यकता है । ठीकसे ‘मास्क’का उपयोग करें ! ‘सोशल डिस्टेंसिंग’का पालन करें और बार-बार हाथोंको धोते रहें !” डॉ. रावने कहा, “१२१६ लोगोंमें से ९३७ की जांच करवाई जा चुकी है ।
     राज्य शासनद्वारा दी गई जानकारीके अनुसार, मृत्युतुल्य ‘कोरोना वायरस’के नूतन ‘स्‍ट्रेन’से सङ्क्रमित १८ लोगोंके सम्पर्कमें आए ७९ लोगोंको ‘क्वारंटीन’कर और उनके स्वास्थ्य स्थितिका सतत निरीक्षण किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त संक्रमित लोगोंके ‘सैंपल’को ‘सेलुलर और मॉलिक्यूलर बायोलॉजी’में जांचके लिए भेजा गया है ।
          समस्त विश्वमें कोरोना महामारीका प्रकोप है । ऐसेमें भी ऐसे लज्जाहीन नागरिक आएं हैं, जिन्होंने एक बार देशको पुनः सङ्कटमें डाल दिया है । शासन इस सम्बन्धमें कार्यवाही करे और अनदेखी करनेवाले सम्बन्धित अधिकारियोंको निलम्बित करे ! – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ 

स्रोत : ऑप इंडिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution