पटियालाके श्रीमहाकाली मन्दिरमें देवीकी मूर्तिको अपवित्र करनेका प्रयास करनेवाला युवक बनाया गया बन्दी


२७ जनवरी, २०२२
पंजाब राज्यके पटियाला जनपदमें ऐतिहासिक श्रीमहाकाली देवी मन्दिरमें मूर्तिकी पवित्रताको भंग करनेका प्रयास करनेवाले युवकको बन्दी बनाया गया है । समाचारके अनुसार प्रकरण २४ जनवरी २०२२ का है, जब मध्याह्नके समय एक युवक अचानक मूर्तिके समक्षकी रुकावटको पार करते हुए चबूतरेपर चढ आया; परन्तु तबतक वहांपर उपस्थित पुजारीने उसे रोकते हुए नीचे धकेल दिया । इसके पश्चात अन्य भक्तोंने उसे पकडकर ‘पुलिस’को सौंप दिया । इस प्रकरणके विरोधमें हिन्दू संगठनोंने २५ जनवरीके दिन जनपद बन्द रखकर ‘मार्च’ भी निकाला था । वहीं ‘पुलिस’ने बताया कि राजदीप नामक आरोपी युवक ३५ वर्षका है तथा देवीका भक्त हैं । उसे माताकी मूर्तिको गले लगाना था । मन्दिरमें उपस्थित भक्तोंने भी ‘पुलिस’को बताया कि इस युवकने मन्दिरमें एक महिलाको भी गले लगानेका प्रयास किया था । उल्लेखनीय है कि गत वर्ष दिसम्बर माहमें भी अमृतसरके स्वर्ण मन्दिरमें गुरु ग्रन्थ साहिबका अपमान करनेवालेको लोगोंद्वारा मारा गया था; जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी । वहीं देहलीके मुख्यमन्त्री अरविंद केजरीवाल एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धूने इस प्रकरणको षड्यन्त्र बताकर उसकी निन्दा की है ।
        इसमें आशङ्का है कि यह प्रकरण पूर्णतः षड्यन्त्र हो सकता है, जिसकी जांच करवाकर सत्यका अन्वेषण आवश्यक है । हिन्दू देवी-देवताओंके विग्रहको अपमानित करनेका प्रयासकर, पंजाबमें शान्ति भंग करनेका प्रयास हो सकता है, जो देशहितके लिए घातक है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution