प्रियंकाकी सॉफ्ट हिन्दुत्ववाली राजनीति, प्रयागसे काशीतक नाव यात्रा और की हनुमान मंदिरमें पूजा !


मार्च १८, २०१९

 

कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गांधीने आधिकारिक रूपसे उत्तर प्रदेशके चुनावी महासमरमें पार्टीका चुनाव प्रचार आरम्भ कर दिया है । पूर्वी उत्तर प्रदेशमें चुनावी उत्तरदायित्व सम्भाल रही प्रियंका गांधीने हिन्दुओंको लुभाने और भाजपाके वोट बैंकमें सेंध लगानेके लिए पूजा-पाठसे अपने चुनावी प्रचार अभियानका आरम्भ किया । उन्होंने प्रयागराजसे वाराणसीतक गंगामें नाव यात्रा भी आरम्भ कर दी है । रविवार, १७ मार्च रातको ही प्रयागराज पहुंची प्रियंकाने अपनी दादीके घर स्वराज भवनमें रात व्यतीत की । गंगा यात्राके लिए प्रातःकाल निकली प्रियंकाने सबसे पहले संगम क्षेत्र स्थित बडे हनुमान जी मंदिरमें पूजा-अर्चना की । इसके पश्चात उन्होंने किला स्थित अक्षयवट और सरस्वती कूपका भी दर्शन किया ।


स्वराज भवनको पूर्व कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मोतीलाल नेहरूने बनवाया था । संगम पहुंचकर प्रियंका गांधीने गंगा आरतीमें भाग लिया । इसके पश्चात वह नावपर सवार होकर अरैल गईं । अरैलमें वाहनसे वह करछनाके मनैया घाट पहुंची । वहांसे मोटरनावमें गंगा यात्रा रैली आरम्भ कर दी ।

 

“कांग्रेसने यदि पहले ही हिन्दू हितोंका ध्यान रखकर राष्ट्रहितमें कार्य किया होता तो आज यूं हिन्दू मतोंके लिए यह छद्म राजनीतिकी आवश्यकता नही थी । जब आजतक ही कुछ नहीं किया तो अब मन्दिर दर्शनका ढोंग क्यों ? कांग्रेसका चरित्र अब उजागर हो चुका है । कितने ही मन्दिर घूमें; परन्तु अब हिन्दू जानते हैं कि यह केवल एक दिखावा मात्र है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : ऑप इण्डिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution