लालकिलेपर तिरंगेका अपमान करनेवाला हरमन बनाया गया बन्दी, देहली उपद्रवके समय भी शाहीनबागमें था सक्रिय 


०५ फरवरी, २०२१
      गणतन्त्र दिवसपर लालकिलेमें हुई हिंसाके आरोपी धर्मेन्द्र सिंह हरमनको ‘क्राइम ब्रांच’की ‘एसआईटी’ने बन्दी बना लिया है । यह अखिल भारतीय परिवार ‘पार्टी’का सदस्य है ।  हरमनने २६ जनवरीको राष्ट्रीय ध्वजके होते अपमानका दृश्यपट ‘लाइव’ साझा किया था । उसपर आरोप है कि उसने इस घटनाके लिए उपद्रवियोंको भडकाया था । उसे उपद्रव करते भी देखा गया है ।
      उल्लेखनीय है कि २६ जनवरीको सहस्रों उपद्रवियोंने लालकिलेमें प्रवेशकर वहांके गुम्बदपर कोई अन्य ध्वज फहराया तथा वहां पहरा देते पुलिसकर्मियोंकी लाठी, डण्डे, छडोंसे पिटाई की थी । उनपर ईंटों, पत्थरोंसे आक्रमण किया था । इसमें लगभग ४०० पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे, जिनमें कुछ महिलाएं भी थीं ।
          देहली पुलिसको जनताने लगभग १७०० से अधिक दृश्यपट उपलब्ध करवाए हैं, जिनमें उपद्रवी उपद्रव करते दृष्टिगत हो रहे हैं । देहली पुलिसने खालिस्तानी समर्थक दीप सिद्धूपर १ लाख रुपयोंका पुरस्कार घोषित किया है ।
        अनेक तथाकथित किसान बन्दी बनाए गए हैं । शीघ्र ही सभी आतङ्की बन्दी बनाए जाएंगे; जो किसानोंके वेशमें उपद्रवकर देशके ध्वजको अपमानितकर पुलिसकर्मियोंको चोटिल कर रहे थे, ऐसी सभी राष्ट्रप्रेमियोंकी शासनसे अपेक्षा है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ 

स्रोत : ऑप इंडिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution