अगस्त १३, २०१८
योग गुरू बाबा रामदेवने कहा कि गौ तस्करी रोकनेमें पुलिस और प्रशासनको जितनी कार्यवाही करनी चाहिए, वह नहीं होनेके कारण गौरक्षकोंको सडकोंपर आना पडता है । एक कार्यक्रममें भाग लेने आए रामदेवने कहा कि अवैध रूपसे जो लोग गायोंको वधशालामें कटवाते हैं, उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि कुछ गौ रक्षक अति कर देते हैं, जिनके चलते ९० प्रतिशत गौरक्षकोंकी छवि धूमिल होती है ।
बाबा रामदेवने कहा कि गौ हत्यारोंके विरूद्ध कोई नहीं बोलता है । गौ हत्यारोंको प्रोत्साहन क्यों मिलता है ?, यह नहीं होना चाहिए ! यदि किसीने वधशालाका अनुमतिपत्र (लाइसेंस) भी ले रखा है और उनका परिवहन कर रहा है तो हम इसके पक्षधर नहीं है । पूर्ण गौ हत्या रोकनेकी बात करते हुए बाबा रामदेवने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जैसे राष्ट्रभक्त और गौ भक्त देशमें और कौन होगा ? उन्हें केन्द्रमें पूर्ण गौहत्या रोकनेका विधान बनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि चार वर्षोंमें केन्द्रने अभी तक विधान (कानून) नहीं बनाया है और हम ऐसा विधान बननेकी आशा किए बैठै हैं ।
उन्होंने देशमें घुसपैठियोंके एक अन्य प्रश्नके उत्तरमें कहा कि एक भी व्यक्ति अवैध रूपसे भारतमें नहीं रहना चाहिए चाहे वह बांग्लादेशी, पाकिस्तानी अथवा अमेरिकाका क्यों न हो ! भारतमें लगभग तीन से चार कोटिलोग अवैध रूपसे रह रहे हैं । ऐसे लोग कितनी बडी हानि देशकी अखण्डता, एकता और सम्प्रभुताके लिए कर सकते हैं, जिसका अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता ।
स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान
Leave a Reply