झारखंडमें ‘लैंड जिहाद’, जनसमूहमें आए मुसलमान, ‘मदरसे’की भूमि बता ५० हिन्दुओंके घर तोडे
३० अगस्त, २०२२
झारखंडके पलामूमें मुसलमानोंद्वारा ५० से अधिक हिन्दुओंके सदस्योंको पीटे जानेका और उन्हें उनकी भूमिसे अधिकारच्युत (बेदखल) करनेका प्रकरण उजागर हुआ है ।
समूची घटना कुजरुकला पंचायतके अन्तर्गत मुरुमातू गांवके पासकी है । वहां टोंगरी पहाडीके निकट लगभग ४० दशकसे ‘खपरैल’के नीचे अनुसूचित जातिके लोग शान्तिसे रहते थे । २९ अगस्त २०२२ को मुसलमान वहां आए और कच्चे घरोंको गिराकर, हिन्दुओंके गांव छोडनेका दबाव बनाने लगे ।
ज्ञात हो कि मुसलमानोंने केवल हिन्दुओंके घरोंको ध्वस्त ही नहीं किया; अपितु बच्चोंसे लेकर वृद्धोंको, ट्रैक्टरमें बैठाकर वनमें छोड आए । जबकि प्रशासनने उनको निरीक्षण करवाकर वहां बसाया; परन्तु अब दूसरा समुदाय इसे ‘मदरसे’की भूमि बता रहा है ।
हिन्दुओंके देशमें, हिन्दुओंकी आज यह दशा है तो आनेवाले कालमें क्या होगा ? हिन्दू संगठित हों और हिन्दुओंकी रक्षा करें । – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply