राजधानी रांचीमें बनेगी बिरसा मुंडाकी सौ फीट ऊंची प्रतिमा !


अक्तूबर २३, २०१८

राजधानी रांचीके पुराने जेल परिसरमें बिरसा मुंडाकी सौ फीट ऊंची प्रतिमा बनेगी ! इसको लेकर मुख्यमन्त्री रघुवर दासने प्रदेश भाजपा एसटी मोर्चाके साथ बैठक की । परियोजना भवनमें हुई इस बैठकमें प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ सहित दलके विधायक और नेता सम्मिलित हुए ।


बैठकमें यह निर्णय लिया गया कि राज्यभरके सभी धार्मिक स्थलोंसे मिट्टी लाकर बिरसाकी विशाल प्रतिमा बनाई जाएगी । इस कार्यके लिए मन्त्रियोंको प्रमंडलवार प्रभारी बनाया गया है । प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवाने कहा कि रांची शके पुरानी जेल परिसरमें बिरसा मुण्डाकी सौ फीट ऊंची प्रतिमा स्थापितकी जाएगी । इसके लिए राज्यके सभी पंचायतोंसे मिट्टी लाई जाएगी !

बता दें कि कुछ दिवस पूर्व ही रांचीमें ‘बिरसा स्मृति पार्क’का शिलान्यास मुख्यमन्त्री रघुवर दासके हाथों सम्पन्न हुआ । यह पार्क रांची स्थित पुरानी जेलमें बनेगा । इसे एक पर्यटक स्थलके रुपमें विकसित किया जाएगा । वास्तवमें पुरानी जेलमें ही बिरसा मुण्डा हुतात्मा हुए थे; इसलिए उस स्थलको संरक्षित और सेल्यूलर जेलकी भांति विकसित करनेकी शासनकी योजना है ।

 

“मुण्डा जनजातिसे स्वतन्त्रताका प्रखर धर्मारुढ सेनानी, जिनका नाम ही उनका परिचय देता है, सम्भवतः तभी लोग इन्हें देव मानते हैं । इनकी प्रतिमाके साथ, गुणोंको भी हिन्दू प्रतिपादित करें और धर्मकी हो रही विडम्बनाका मुखर होकर विरोध करें, तभी इनकी इस प्रतिमाका उद्देश्य सार्थक होगा !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : न्यूज १८



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution