ध्वजारोहणके पश्चात राष्ट्रगानका विरोध करने वाला मौलाना बन्दी बनाया गया


अगस्त १६, २०१८

महाराजगंजसे एक अचम्भित करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें ध्वजारोहणके पश्चात मदरसेका एक मौलाना बच्चों और शिक्षकोंको राष्ट्रगान गानेसे रोकता हुआ दिखाई दे रहा है । इस घटनाके सामने आनेके पश्चात आरोपी मौलाना जुनैद अंसारीको बन्दी बना लिया गया है । पुलिसने वीडियोंके आधारपर उनके एक सहयोगीको भी बन्दी बनाया गया है ।

महाराजगंजके कोल्हुई थाना क्षेत्रके एक मदरसेमें स्वतन्त्रता दिवसके अवसरपर बुधवार प्रातः ध्वज तो फहराया गया; लेकिन ध्वजारोहणके तुरन्त बाद होने वाले राष्ट्रगानको रोक दिया गया । इस राष्ट्रगानको किसी और ने नहीं बल्कि उसी मदरसेके एक मौलानाने रोक दिया । यद्यपि वहां उपस्थित शिक्षक राष्ट्रगान गानेके लिए बल देते रहे; लेकिन इस तथाकथित मौलानाने इस्लाम और मुसलमानकी दुहाई देते हुए न केवल जबरन राष्ट्रगान गानेसे रोका बल्कि बच्चोंको भी वहांसे हटाने पर बल देने लगा ।

वहां उपस्थित लोगोंमें मौलानाके प्रति क्रोध स्पष्ट दिखाई दे रहा था; लेकिन मदरसेमें उसकी ‘तूती बोलती’ है; इसलिए वो राष्ट्रगान रोकनेमें सफल रहा ।

महाराजगंजके एक मदरसे ‘अरबिया अहले सुन्नत अनवारे तैबा गर्ल्स कॉलेज बडगो’में हुई घटनाने सबको चौंका दिया । कोल्हुई थाना क्षेत्रके एक मदरसेमें ध्वजारोहणके पश्चात छात्रोंको राष्ट्रगान न गानेका फरमान एक मौलवीने जारी कर दिया, जिसके पश्चात वहां उपस्थित एक अध्यापकने विरोध किया तो मौलवीने ‘सारे जहांसे अच्छा’ गानेको कहा । इसके पश्चात वह इस्लाम और मुसलमान होनेकी बात करने लगा ।

पुलिस अधिकारियोंका कहना है कि पहले ध्वजारोहणके पश्चात राष्ट्रगान नहीं होने दिया गया था; लेकिन जब मदरसेके अध्यापककी ओरसे विरोध किया गया और उसका वीडियो बनाया गया तो बादमें राष्ट्रगान कराया गया । इस वीडियोमें दिख रहा है कि मौलाना बच्चोंको राष्ट्रगान नहीं गानेका आदेश दे रहा है ! इसकी सूचना पुलिसको दी गई है ।

महाराजगंजके एसपी आशुतोष शुक्लाने बताया कि इस प्रकरणका वीडियो बन जानेके पश्चात उस मदरसेमें राष्ट्रगान हुआ है; लेकिन इसकी जांच कराई जाएगी । यदि जांचमें पाया गया कि राष्ट्रगान नहीं हुआ है तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

स्रोत : द राइजिंग न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution