बुराहनपुरका नाम परिवर्तित कर ब्रह्मपुर करनेके प्रयासमें ‘भाजपा’
१३ फरवरी, २०२२
‘भाजपा’ प्रदेश महामन्त्री भगवानदास सबनानीको ‘भाजपा’ जनपद अध्यक्ष मनोज लघवेने एक पत्र दिया, जिसमें अवगत कराया कि बुराहनपुरका वास्तविक नाम ब्रह्मपुर रहा है । देशके अनेक नगरोंके नाम मुगल कालमें परिवर्तित कर दिए गए । बुराहनपुरभी उनमेंसे एक है ।
पिछले शासनकर्ताओं इसपर ध्यान न देकर सनातन संस्कृतिपर आघात किया है । अब ‘भाजपा’ शासन आनेके उपरान्त प्राचीन भारतके गौरवशाली इतिहासको ज्ञातकर अनेक नगरोंके नाम परिवर्तित किए गए हैं ।
‘भाजपा’ जनपद अध्यक्ष लघवेने कहा कि दक्षिणका द्वार कहे जानेवाले ब्रह्मपुरका धार्मिक इतिहास अत्यन्त प्राचीन है । भगवान राम वनवासके समय यहां निवास कर चुके हैं । ताप्ती पुराणमें भी ब्रह्मपुरका उल्लेख है; अतः इसका नाम परिवर्तित कर ब्रह्मपुर किया जाए ।
‘भाजपा’के शासनकालमें अनेक नगरोंको उनके नाम पुनः मिले हैं । ब्रह्मपुर नाम पुनः रखना उचित होगा । हमें शनै: शनै: सभी नगरोंको वास्तविक नाम देकर इतिहासको पुनर्स्थापित करना चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
Leave a Reply